उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
कानपुर देहात के लालपुर गांव में रविवार को झूला झूलते समय एक बालक पर ईंटों का खंभा गिर गया। इसके मलबे में दबकर बालक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। लालपुर गांव निवासी किसान गोविंद पाल ने घर के बाहर बरामदा बनवाने के लिए ईंटों के खंभे बनवाए हैं।
रविवार को गोविंद का बेटा आलोक (7) खंभों के बीच रस्सी बांध कर झूला झूल रहा था। उसी दौरान एक खंभा उसके ऊपर गिर गया। मलबे में दबे आलोक की चीख सुनकर परिवार और आसपास के लोग दौड़े। उसे मलबे से निकाल कर पास के एक अस्पताल में ले गए।
वहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। आलोक की मौत की खबर मिलते ही मां अंगूरी, बहन शिल्पी व परिवार के अन्य लोगों का रोकर बुरा हाल रहा। रिश्तेदार और ग्रामीण दुखी परिजनों को ढांढस बंधाते रहे। थाना प्रभारी एसएन सिंह ने बताया कि गोविंद की तहरीर पर हादसे की सूचना दर्ज की गई है।