रानीखेत रोड पर खून से सना होटल! युवक की संदिग्ध।

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत रोड पर खून से सना होटल! युवक की संदिग्ध।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर (नैनीताल): रानीखेत रोड स्थित ओम होटल में रविवार दोपहर एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान पाटकोट निवासी चंदन पाठक के रूप में हुई है, जो होटल में कर्मचारी के रूप में कार्यरत था। पुलिस हत्या की आशंका जता रही है और मामले की गहन जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें 👉  देवखड़ी नाले में बाढ़ की मॉक ड्रिल: आपदा प्रबंधन की तत्परता से सफल रहा राहत-बचाव अभ्यास।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, चंदन पाठक की होटल में ठहरे एक व्यक्ति से कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद हालात बिगड़े और वह मृत पाया गया। पुलिस ने प्रथम दृष्टया हत्या का मामला मानते हुए जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव की अध्यक्षता में इंटरस्टेट समन्वय बैठक सम्पन्न, कांवड़ मेला सकुशल संपन्न कराने को लेकर हुई गहन चर्चा।

घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और होटल परिसर को सील कर दिया गया। फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया है। पुलिस होटल स्टाफ, प्रबंधन और वहां ठहरे लोगों से पूछताछ कर रही है, साथ ही होटल के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रीन फील्ड एकेडमी में आत्मरक्षा एवं ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविर संपन्न।

चंदन पाठक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी। क्षेत्र में घटना के बाद तनाव का माहौल है।