गूंज उठा काशीपुर भक्ति रस में, इस्कॉन भक्तों ने सिनेमाघर को बना दिया मंदिर।

ख़बर शेयर करें -

गूंज उठा काशीपुर भक्ति रस में, इस्कॉन भक्तों ने सिनेमाघर को बना दिया मंदिर।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

काशीपुर (उत्तराखंड), 28 जुलाई:
काशीपुर स्थित एस.आर.एस. सिनेमा हॉल उस समय भक्ति की ऊर्जा से भर उठा जब इस्कॉन रामनगर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धालु भक्तों ने ‘महावतार नरसिंह’ फिल्म का सामूहिक दर्शन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य सनातन धर्म की महान परंपराओं और भगवान विष्णु के नरसिंह अवतार की दिव्यता को आज की पीढ़ी तक पहुंचाना था।

इस कार्यक्रम का आयोजन इस्कॉन रामनगर के श्री मधुहा हरिदास प्रभु जी के नेतृत्व में किया गया। उन्होंने बताया कि यह फिल्म पौराणिक कथा के साथ-साथ भक्ति, संस्कृति और भारतीय मूल्यों की जीवंत प्रस्तुति है।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी प्रह्लाद मीणा के कड़े निर्देशों का असर — जुए के अड्डों पर पुलिस की “सर्जिकल स्ट्राइक”, 12 जुआरी गिरफ्तार, ₹6.67 लाख नकद बरामद।


“यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, एक दिव्य अनुभव है,” प्रभु जी ने कहा।
उन्होंने बताया कि होम्बले फिल्म्स द्वारा निर्मित यह एनिमेटेड फिल्म भगवान विष्णु के चौथे अवतार — नरसिंह अवतार — की कथा को नई पीढ़ी की भाषा में जीवंत करती है।

कार्यक्रम के दौरान पूरा सिनेमा हॉल हरिनाम संकीर्तन और भक्ति गीतों से गूंज उठा। फिल्म के अंत में इस्कॉन रामनगर के सभी भक्तों ने सिनेमाघर के भीतर ही भजन-कीर्तन करते हुए वातावरण को भक्तिमय बना दिया। वहां मौजूद सिनेमा स्टाफ और दर्शक भी इस वातावरण में थिरक उठे।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर एनएच-309 पीरुमदारा में देर रात भीषण सड़क हादसा — कार और बोलेरो में आमने-सामने टक्कर, कई घायल।

श्री मधुहा हरिदास प्रभु जी ने सभी अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को यह फिल्म अवश्य दिखाएं, ताकि वे भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म की गहराइयों से जुड़ सकें।
उन्होंने कहा,

“जैसे ‘द केरला स्टोरी’ या ‘गोधरा कांड’ जैसी फिल्में आत्म-सुरक्षा का संदेश देती हैं, वैसे ही ‘महावतार नरसिंह’ फिल्म जीवन में भक्ति से जुड़ने की शक्ति प्रदान करती है।”

इस अवसर पर इस्कॉन रामनगर के प्रमुख भक्तगण — कल्पतरु गौरांग प्रभु, सौरभ प्रभु, कुणाल प्रभु, शौर्य प्रभु, कैलाश प्रभु, आशीष वर्मा प्रभु, तथा मातृशक्ति में रूबी माता जी, जानकी माता जी, रिया माता जी, सपना माता जी, अनन्या देवल माता जी, पूजा माता जी व कायरा माता जी उपस्थित रहे। सभी ने हरिनाम संकीर्तन के साथ झूमकर सिनेमाघर को भक्ति मंदिर में बदल दिया।

यह भी पढ़ें 👉  मिलावट पर जीरो टॉलरेंस”-  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर प्रदेशभर में मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ अभियान लगातार जारी