भूस्खलन प्रभावित बलियानाला क्षेत्र का शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने किया निरीक्षण, ट्रीटमेंट कार्यों में तेजी लाने के निर्देश।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
नैनीताल, राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मंगलवार को नैनीताल जनपद के भूस्खलन प्रभावित बलियानाला क्षेत्र का दौरा कर वहां चल रहे ट्रीटमेंट कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य समयबद्ध और सुरक्षात्मक ढंग से पूर्ण किए जाएं, खासकर अधिक संवेदनशील स्थानों पर बरसात के दौरान सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए।
निरीक्षण के दौरान मंत्री ने विभिन्न बेंचों पर जाकर प्रगति का अवलोकन किया और कार्यों में और गति लाने के निर्देश दिए। सिंचाई विभाग के एई सुमित कुमार ने जानकारी दी कि बलियानाला क्षेत्र में तीन वर्षों की अवधि की परियोजना के अंतर्गत सुरक्षा कार्य प्रगति पर हैं। कुछ कार्यों की डीपीआर में संशोधन किया गया है, जिसके चलते परियोजना की लागत ₹177.91 करोड़ से बढ़कर ₹298.93 करोड़ हो गई है।
शिक्षा मंत्री ने प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए भूमि चयन की प्रक्रिया को भी प्राथमिकता देने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने स्थानीय निवासियों से भी मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और आश्वासन दिया कि ट्रीटमेंट कार्यों के दौरान आबादी वाले क्षेत्रों को प्रभावित होने से बचाया जाएगा।
इस दौरान उन्होंने संबंधित विभागों को तकनीकी एजेंसियों के सुझावों के अनुसार कार्य संपादित करने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के समय उपजिलाधिकारी नवाजिस खलिक, भाजपा मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की सहित कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

