वाणिज्य संकाय में नई परिषद का उदय: छात्रों ने चुने नए पदाधिकारी।

ख़बर शेयर करें -

वाणिज्य संकाय में नई परिषद का उदय: छात्रों ने चुने नए पदाधिकारी।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

 

वाणिज्य संकाय में वाणिज्य परिषद का गठन
पी.एन.जी. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर (नैनीताल) में आज दिनांक 7 अक्टूबर 2024 को वाणिज्य परिषद का विधिवत गठन किया गया। परिषद गठन से पूर्व वाणिज्य विभाग के प्रभारी डॉ. दीपक खाती ने परिषद गठन संबंधी संपूर्ण प्रक्रिया से विद्यार्थियों को अवगत कराया और एकता की शक्ति के संबंध में विस्तार पूर्वक समझाया। परिषद गठन के लिए वाणिज्य के 160 विद्यार्थियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वाणिज्य परिषद में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सचिव पद पर एक-एक प्रत्याशी ने नामांकन कराया और उनका निर्विरोध निर्वाचन हुआ। उपसचिव एवं कोषाध्यक्ष पद पर दो-दो प्रत्याशियों ने नामांकन कराया।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली पुलिस ने नशे शराब में वाहन चलाने पर चालक को किया गिरफ्तार, टैक्सी वाहन सीज।

 

 

 

उप सचिव एवं कोषाध्यक्ष पद पर मतदान करने के उपरांत अंतिम परिणाम निम्नवत घोषित किया गयाः अध्यक्ष पद पर M.Com तृतीय सेमेस्टर से  लोकेश गोस्वामी, उपाध्यक्ष पद पर एमकॉम प्रथम सेमेस्टर से  मानस मित्तल, सचिव पद पर बीकॉम पंचम सेमेस्टर से  लोकेश बिष्ट, उपसचिव पद पर बीकॉम तृतीय सेमेस्टर से  शुभम रावत एवं कोषाध्यक्ष पद पर बीकॉम प्रथम सेमेस्टर से  शिवराज सिंह भाकुनी मनोनीत किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  कैंची धाम में बढ़ती भीड़ से निपटने के लिए बाईपास निर्माण पर बैठक आयोजित

 

 

 

 

परिषद के समस्त सदस्यों को परिषदीय चुनाव प्रभारी डॉ. ममता भदोला जोशी द्वारा शपथ दिलाई गई। परिषद गठन के तुरंत पश्चात चयनित प्रत्याशियों की एक बैठक महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग में आहूत की गई, जिसमें वाणिज्य परिषद के तत्वाधान में आगामी तिथियों पर करवाए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं पर चर्चा की गई। वाणिज्य परिषद के गठन पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एम.सी. पांडे ने सभी चयनित प्रत्याशियों को शुभकामनाएं दी और उनसे विभाग एवं महाविद्यालय के विकास में साथ मिलकर कार्य करने को कहा।

 

यह भी पढ़ें 👉  एम्स किच्छा का निर्माण 2025 तक पूरा होगा, मुख्यमंत्री ने बताया बड़ी सौगात

 

 

वाणिज्य विभाग के प्रभारी डॉ. दीपक खाती ने परिषदीय सदस्यों से अपील की, की वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों से जुड़ी समस्याओं को संकलित कर, प्राध्यापकों को अवगत कराएं और उनके निराकरण के लिए किये जा सकने वाले संभव प्रयासों से भी अवगत कराये। डॉ. विजय कुमार ने परिषदीय सदस्यों से कहा कि अधिक से अधिक संख्या में विद्यार्थियों को कक्षा में उपस्थित होने के लिए प्रेरित किया जाए, जिससे उनका चहुमुखी विकास हो सके। डॉ. भानु प्रताप दुर्गापाल ने समस्त परिषदीय सदस्यों से संकाय के विकास हेतु सहयोग प्रदान करते रहने की अपील की।