एम.पी. हिन्दू इंटर कॉलेज में स्वच्छता पर निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता, 15 अगस्त को होंगे सम्मानित।
उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक
रामनगर। एम.पी. हिन्दू इंटर कॉलेज में नगरपालिका परिषद रामनगर के तत्वावधान में स्वच्छता पर आधारित निबंध, नारे लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

विद्यालय के मीडिया प्रभारी हेम चन्द्र पांडे ने बताया कि प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी रचनात्मकता के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। प्रधानाचार्य संजीव कुमार शर्मा, न.पा. परिषद रामनगर के ईओ आलोक उनियाल और कला अध्यापक जफर अली के निर्देशन में आयोजित प्रतियोगिता में बच्चों ने “सड़क पर कचरा न फेंके”, “पाॅलीथिन का उपयोग न करें” और “शहर को साफ-सुथरा बनाएं” जैसे संदेश चित्रों और निबंधों के जरिए प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में निबंध प्रतियोगिता में 30, नारे लेखन में 10 और चित्रकला में 40 छात्र-छात्राओं ने “मैं स्वच्छता के लिए क्या करूंगा/करूंगी” एवं “मेरे सपनों का स्वच्छ रामनगर” विषय पर अपनी कल्पनाशक्ति को अभिव्यक्त किया।
इस अवसर पर शिक्षक मेवा लाल, राजीव कुमार शर्मा, शिवेंद्र विक्रम चंद्र, गौरव शर्मा, चेतन स्वरूप, सरला मर्तोलिया तथा नगरपालिका से उत्कर्ष कुमार मौजूद रहे। प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को 15 अगस्त को नगरपालिका परिषद की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा।
