आखिरकार कुंभकरण की नींद से जागा रामनगर प्रशासन, अवैध खनन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 10 वाहन जब्त।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
रामनगर। प्रशासन ने अवैध खनिज परिवहन की लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्रवाई की। एसडीएम राहुल शाह के नेतृत्व में गठित संयुक्त टीम ने अचानक छापेमारी कर अवैध खनन में संलिप्त 10 वाहनों को जब्त कर लिया।
इस अभियान में एआरटीओ संदीप वर्मा, तहसीलदार कुलदीप पांडेय, खनन विभाग, राजस्व विभाग और परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने खनन गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखी, वाहनों के परमिट व दस्तावेजों की जांच की और पर्यावरणीय दिशानिर्देशों के अनुपालन की स्थिति का आकलन किया।
10 वाहन जब्त, 21 के काटे चालान
अवैध खनन में लिप्त पाए गए 10 वाहनों में 3 बैक कराहा, 4 ट्रक एवं डंपर, तथा 3 मोटरसाइकिलें शामिल थीं, जो खनन क्षेत्र में अवैध रूप से उपयोग हो रही थीं। इसके अलावा, 21 वाहनों का चालान किया गया जो विभिन्न नियमों का उल्लंघन करते पाए गए।
सख्त कार्रवाई की चेतावनी
उप जिलाधिकारी राहुल शाह ने कहा कि अवैध खनन व परिवहन को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन के अनुसार, आगामी दिनों में भी इस तरह की जांच और निगरानी लगातार जारी रहेगी।









