उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक
आज दिनांक 10 जून 2023 को अग्रवाल सभा भवन में आयोजित हिंदू महिला जन जागृति समागम के अंतिम दिन साध्वी वर्षा नागर मोटिवेशनल स्पीकर ने कहा कि हमें प्रतिदिन अपने धर्म ग्रंथों का पाठ करना चाहिए। रामायण हमें स्वाभिमान से जीना सिखाती है तो वही श्री भगवत गीता हमें सम्मानपूर्ण जीवन जीना सिखाती हैं लव जेहाद जैसी मानसिकता सामाजिक अपराध है , बेटियों और महिलाओं को सामाजिक बुराई के खिलाफ लड़ना होगा। इन जटिल विषयों पर अभिभावकों को अपने बच्चों से संवाद बनाना चाहिए। अपने बच्चों को स्वाभिमान से जीना सिखाना चाहिए।
स्वाभिमान बेटियों के जीवन का बहुमूल्य आभूषण है। अपने बच्चों को संस्कार दीजिए, अच्छे गुण कर्म स्वभाव दीजिए।महापुरुषों के जीवन चरित्र पढ़ने के लिए प्रेरित कीजिए। स्वयं पढ़िए उन्हें भी पढ़ाइए।
अपनी संस्कृति की ओर लौटने का प्रयत्न कीजिए ।
माँ बाप से बढ़कर जग में कोई भगवान नहीं, चुका पाऊं जो उनका ऋण इतना मैं धनवान नहीं ,ज़िन्दगी में मां बाप के सिवा ऐकोई अपना नहीं होता, खुद अंधेरे में रहकर हमें रोशनी देते हो, फिर भी अपने दर्द किसी से नहीं कहते हो। जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी साध्वी वर्षा नागर जी द्वारा अपने विचार महिलाओं द्वारा के साथ साझा किये।
आज मुख्य रूप से मदन जोशी, अतुल अग्रवाल, अजय अग्रवाल, शलभ मित्तल, ऋषि गुप्ता, प्रखर मित्तल, भूपेंद्र खाती, प्रकाश जोशी, हर्षवर्धन ,ईशान अग्रवाल,सुनील देवल, कथा व्यास शशांक भारद्वाज, भगीरथ लाल चौधरी, आदि उपस्थित रहे।