“रामनगर के टांडा गांव में गर्भवती महिला की आत्महत्या मामले में परिवार ने पति और परिजनों पर लगाए हत्या के आरोप”।

ख़बर शेयर करें -

“रामनगर के टांडा गांव में गर्भवती महिला की आत्महत्या मामले में परिवार ने पति और परिजनों पर लगाए हत्या के आरोप”

 

उधम सिंह राठौर  – प्रधान संपादक

 

रामनगर कोतवाली क्षेत्र के टांडा गांव निवासी एक गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटक कर मौत हो गई। वहीं मृतका के मायके वालों ने उसके पति समेत कुछ अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें 👉  कोतवाली लालकुआं व चोरगलिया पुलिस को बड़ी सफलता, चार वारंटियों को किया गिरफ्तार।

 

 

रामनगर क्षेत्र के मोहल्ला हनुमानगढ़ी निवासी मनीषा शर्मा (35) का विवाह 13 वर्ष पूर्व ग्राम टांडा निवासी सूरज शर्मा के साथ हुआथा। बताया जाता है कि सोमवार रात पति-पत्नी मेंकिसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद मनीषा ने अपने कमरे में जाकर कुंडे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी होने पर सूरज शर्मा और अन्य परिजनों ने मनीषा को फंदे से उतारा और उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पर्यटन सीजन: प्रशासन सतर्क, कंट्रोल रूम से लेकर शटल सेवा तक की व्यापक तैयारी।

 

 

घटना की जानकारी पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और बाद में शव परिजनों को सौंप दिया। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। मनीषा पांच महीने की गर्भवती थी और उसका एक पुत्र और दो पुत्री हैं। इधर, मृतका के भाई ने बहन के ससुरालियों पर हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने सुनी जन समस्याएं, अधिकारियों को दिए त्वरित समाधान के निर्देश

 

 

सीओ बलजीत सिंह भाकुनी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा। बताया कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।