रामनगर: दिव्यांग छात्र के साथ फिर मारपीट और बंधक बनाने के आरोप, परिजनों ने दर्ज कराई शिकायत।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
रामनगर, रामनगर स्थित दिव्यांग बच्चों की आवासीय संस्था यू.एस.आर. इंदू समिति एक बार फिर विवादों में आ गई है। इस बार बागेश्वर जिले से अध्ययन के लिए आए एक नाबालिग दिव्यांग छात्र के परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर छात्र के साथ मारपीट और उसे बंधक बनाने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।
यू.एस.आर. इंदू समिति विवादों में घिरी
शिकायतकर्ता पोखर सिंह, निवासी कर्मी गांव, जनपद बागेश्वर ने रामनगर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) कार्यालय पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पोखर सिंह ने आरोप लगाया है कि उनका नाती, जिसे वर्ष 2023 में जिला बाल कल्याण समिति बागेश्वर के आदेश पर जे.एस.आर. दिव्यांग विद्यालय में भर्ती कराया गया था, के साथ विद्यालय में न केवल मारपीट की गई बल्कि उसे जबरन बंधक भी बनाकर रखा गया।
पोखर सिंह का कहना है कि विद्यालय प्रबंधन ने बच्चे के गिरने की बात कहकर मामले को दबाने की कोशिश की, जबकि बच्चा स्पष्ट रूप से बता रहा है कि उसके साथ शारीरिक हिंसा हुई है और उसे कक्ष में बंद करके रखा गया था। घटना के बाद जब विद्यालय में अवकाश घोषित हुआ और परिजन छात्र को लेने पहुंचे, तब उन्हें घटना के बारे में सूचना मिली। इसके बाद उन्होंने मामले की लिखित शिकायत जिला बाल कल्याण समिति बागेश्वर सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को भी भेजी।
गौरतलब है कि यू.एस.आर. इंदू समिति पूर्व में भी विवादों में रह चुकी है। दिव्यांग छात्रों के साथ दुर्व्यवहार के साथ-साथ संस्था के ही एक कर्मचारी के साथ मारपीट, हिंसा और जातिसूचक शब्दों के प्रयोग जैसे आरोपों पर मामले उच्च न्यायालय नैनीताल और जिला न्यायालय में लंबित हैं।
सीओ रामनगर सुमित कुमार पांडेय ने पुष्टि करते हुए बताया कि शिकायत दर्ज की गई है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। दोषियों पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

