छह आरोपियों के साथ सरकारी खाद के पांच कट्टे और पांच लाखों की नकदी बरामद।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रुद्रपुर एस ओ जी पुलिस टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई है। नगर के काशीपुर रोड़ स्थित फ्लाईओवर के नीचे छह लाख की सरकारी खाद (डीएपी) से लादे हुए ट्रक की चोरी का खुलासा करते हुए ऊधम सिंह नगर एस ओ जी ने इस मामले में छह आरोपियों को गिरफतार किया है। एस ओ जी ने इनके पास से पांच सौ कट्टे खाद व लाखों की नकदी बरामद की है। वही एक आरोपी मौके से भाग खड़ा हुआ। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। शुक्रवार को इस मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नगर ममता वोहरा ने बताया कि 23 जनवरी की रात को अज्ञात चोरों ने काशीपुर रोड़ स्थित फ्लाईओवर के नीचे खड़े ट्रक यूके 06 सीए 2386 में रखे हुए करीब छह लाख रुपए कीमत के 500 बैग सरकारी डीएपी खाद चोरी कर ली थी।

यह भी पढ़ें 👉  देशव्यापी शराबबंदी की मांग को लेकर राजघाट पर सत्याग्रह।

 

आरोपित ने ट्रक को खाली करने के बाद काशीपुर रोड पर छोड़ दिया था। इस मामले में ललित कुमार निवासी फ्रैंड्स कालौनी रुद्रपुर की ओर से कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। वही इस मामले के खुलासे के लिए विवेचन प्रदीप कुमार व एस ओ जी प्रभारी कमलेश भट्ट के नेतृत्व में दो पुलिस टीमों का गठन किया गया था। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेजो , सर्विलांस व जानकारी जुटाते हुए घटना में लिप्त चार चोरों को बिना नंबर की बाइक सहित काशीपुर रोड फ्लाईओवर के नीचे से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपना नाम नरपाल सिंह निवासी शादी नगर हकीरा थाना मिलक खानम जिला रामपुर उत्तर प्रदेश, धर्मेंद्र कुमार निवासी रटगा बैरगनगर थाना खुजरिया जिला रामपुर उत्तर प्रदेश, रामपाल निवासी ग्राम मिर्जापुर थाना बड़ी बरेली और हर्ष कुमार निवासी ग्राम हरेय्या थाना क्लाडिया नवाबगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश बताया।

यह भी पढ़ें 👉  शातिर चैन स्नेचर गिरफ़्तार — नकदी, तमंचे और बाइक समेत माल बरामद"

 

अपर पुलिस अधीक्षक नगर ममता वोहरा ने बताया कि तलाशी लेने के दौरान नरपाल, धर्मेंद्र व रामपाल के पास से 70-70 हजार रुपए व हर्ष कुमार के पास से 15 हज़ार रुपये बरामद हुए। यह आरोपी चोरी किए गए माल को बेचने के बाद एकत्र हुए थे। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विक्रम राठौर, एस एस आई सतीश कापड़ी, एस आई सुरेन्द्र प्रताप, तेज सिंह, भूपेंद्र रावत, भूपेंद्र आर्या, गणेश पांडे, रविन्द्र सिंह, संजीव कुमार और ललित कुमार शामिल हैं। 950 रुपए प्रति कट्टा खाद बेची गई थी अपर पुलिस अधीक्षक नगर ममता वोहरा ने बताया कि चोरी के आरोपित ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने मौ अतीक निवासी ग्राम टाहकला थाना मिलक खानम रामपुर व भोला के साथ मिलकर चोरी का माल नावेद हसन निवासी ग्राम अहमद नगर थाना मिलक खानम रामपुर को 950 रुपए प्रति कट्टा के हिसाब से बेचा था। जिस पर पुलिस एवं एस ओ जी की टीम ने नावेद हसन व मौ अतीक को मिलक खानम से गिरफ्तार कर लिया, और नावेद हसन के गोदाम से 496 बैग डीएपी सरकारी खाद बरामद कर ली है। वही शेष बैग बेच दिए गए थे, खाद के कट्टों से जमा मो अतीक के हिस्से में आए 29 हजार रुपए व नावेद के पास से दस हजार रुपए भी बरामद किए गए हैं। मामले में एक आरोपी भोला फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *