कोसी नदी में अवैध खनन पर वन विभाग की सख्त कार्रवाई, दो ट्रैक्टर–ट्रॉलियां पकड़ी गईं।
उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक
रामनगर।
कोसी नदी क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ वन विभाग ने सघन अभियान चलाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। दिनांक 15 जनवरी 2026 को उपप्रभागीय वन अधिकारी के निर्देशन एवं उनकी उपस्थिति में बंजारी प्रथम गेट, कोसी नदी क्षेत्र में छापेमारी की गई।
कार्रवाई के दौरान बिना वैध दस्तावेजों के खनन करते हुए दो ट्रैक्टर–ट्रॉलियां मौके पर पकड़ी गईं। पकड़े गए वाहनों को आवश्यक वैधानिक कार्रवाई हेतु गुलजारपुर चौकी में सुरक्षित रूप से खड़ा कराया गया है।
वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन के विरुद्ध आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। साथ ही सभी संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों को क्षेत्र में नियमित निगरानी और सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।
वन विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मच गया है।


