रोशनी पाण्डेय – सह सम्पदाक

उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है तो वहीं आज देहरादून में दो अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई है। एक सड़क हादसा थाना पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत शनि मंदिर के पास हुआ एक व्यक्ति को KTM बाइक से ISBT से बल्लुपुर जाते वक्त टक्कर मारी गयी है। टक्कर इतनी जोदरार थी कि सड़क हादसे में व्यक्ति और बाइक सवार दोनों छात्रों की मौत हो गई।
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह शनि मंदिर जीएमएस रोड़ पर बाईक सवार ने सड़क पार करने वाले एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बाइक सवार युवक हिमगिरी कॉलेज सेलाकुई का छात्र था।
वहीं दूसरा मामला बल्लीवाला फ्लाईओवर का है जहां तेज रफ्तार बाइक सवार रेलिंग से टकरा गया। हादसे में युवक की मौके पर मौत हो गई है। वहीं पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दुर्घटना में मृतको का विवरण
सड़क पार करने वाला व्यक्ति-
1-रघुवीर ठाकुर पुत्र स्व० लालसर ठाकुर निवासी निरंजनपुर चक्की टोला ,मूल पता -बिहार 65 वर्ष
