गांजा और अवैध शराब बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 6 किलो गांजा व बड़ी मात्रा में शराब बरामद।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
रायसेन। जिले में नशे के अवैध कारोबार पर लगाम कसने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मंडीदीप पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मंडीदीप और सतलापुर थानों की संयुक्त पुलिस टीम ने मिर्ची चौराहा क्षेत्र में दबिश देकर गांजा और अवैध शराब बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 6 किलो से अधिक गांजा और बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है। मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो अन्य आरोपी फरार हो गए।

पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक पंकज पांडेय ने बताया कि 22 मई को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई थी। पुलिस ने आरोपी गोलू साहू के कब्जे से 6 किलो 420 ग्राम गांजा (अनुमानित कीमत ₹64,000), 75 क्वार्टर देशी शराब, 5 बियर की बोतलें (कुल अनुमानित कीमत ₹7,530) तथा ₹8,780 नगद बरामद किए।
पूछताछ में गोलू साहू ने स्वीकार किया कि इस अवैध कारोबार में उसका छोटा भाई रोहित साहू और बड़ा भाई रवि साहू भी शामिल हैं। दबिश के दौरान दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, तीनों आरोपियों के खिलाफ पहले से ही गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। खासतौर पर रोहित साहू पर वर्ष 2015 से 2025 के बीच एनडीपीएस एक्ट, एससी/एसटी एक्ट, जुआ अधिनियम और आबकारी अधिनियम समेत कुल 15 मामले दर्ज हैं।
पुलिस अधीक्षक पंकज पांडेय ने बताया कि मामले में मंडीदीप थाना में अपराध क्रमांक 210/2025 के तहत धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व 34(1) आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी गोलू साहू को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है, वहीं फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
