रामनगर में गौवंश चोरी, पुलिस ने मोटरसाइकिल समेत तीन को पकड़ा।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर में गौवंश चोरी, पुलिस ने मोटरसाइकिल समेत तीन को पकड़ा।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

 

रामनगर पुलिस ने 09 फरवरी 2025 को गौवंश चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन व्यक्ति एक मोटरसाइकिल पर गौवंशीय पशु चोरी कर ले जा रहे हैं। इस पर व0उ0नि0 मनोज नयाल के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुँची, जहाँ स्थानीय लोगों ने गौवंशीय बछड़े और मोटरसाइकिल को बरामद किया।

यह भी पढ़ें 👉  विज्ञान, तकनीक, शोध और अंतरराष्ट्रीय सहयोग से आपदा प्रबंधन को सशक्त बनाने पर जोर मुख्यमंत्री।

वादी नन्नू सैनी की तहरीर पर थाना रामनगर में एफआईआर संख्या 39/25, धारा 303(2)/317(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की मदद से तीन आरोपियों की पहचान कर खताड़ी इंटर कॉलेज मैदान से गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  *तेज तर्रार एसएसपी मंजूनाथ टीसी के नेतृत्व में नैनीताल पुलिस पूरी तरह मुस्तैद* *निर्णय से पूर्व जिला प्रशासन–पुलिस की संयुक्त कार्रवाई—सघन चेकिंग, सत्यापन अभियान, फोर्स व उपकरण तैयार, RPF की तैनाती और सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी*

गिरफ्तार आरोपी:

  1. शहनवाज (20) पुत्र अतीक, निवासी टंकी चौराहा, खताड़ी, रामनगर
  2. मोहम्मद सुहैल पुत्र मोहम्मद इकराम, निवासी पानी की टंकी, खताड़ी, रामनगर
  3. मोहम्मद कैफ (20) पुत्र वाहिद, निवासी टंकी चौराहा, खताड़ी, रामनगर
यह भी पढ़ें 👉  *SSP मंजुनाथ टीसी की सख़्ती का असर—शहर में नशेड़ियों और मनचलों की रातों की नींद उड़ गई* *महिलाओं की सुरक्षा में नैनीताल पुलिस फुल एक्शन मोड—असामाजिक तत्वों की अब होगी खैर-खबर*

गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम:

  • व0उ0नि0 द्वितीय मनोज नयाल
  • उ0नि0 भुवन चन्द्र जोशी
  • कानि0 महबूब आलम
  • का0 जसवीर सिंह
  • रि0का0 शुभम शर्मा

गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।