उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

काशीपुर – भले ही भाजपा ने उत्तराखंड में दूसरी बार इतिहास रचा हों, लेकिन महिलाओं के साथ होने वाले दुष्कर्म के मामलों पर सख्त कार्रवाई करने में भाजपा की अनुशासित सरकार असफल साबित हुई है। नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म करने का एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। जनपद ऊधम सिंह नगर के काशीपुर क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की को गरीबी रेखा का राशन कार्ड बनवाने के नाम सस्ता गल्ला विक्रेता ने उसकी आबरु को तार तार कर दिया। सफेद राशन कार्ड बनवाने का झांसा देकर एक राशन विक्रेता ने उसे अपनी हवस का शिकार बना डाला। वही शिकायत करने की बात कहने पर आरोपी ने पीड़ित परिवार को धमकीं भी दे है। आरोपी दुष्कर्मी ने नाबालिग लड़की के परिजनों को मुंह खोलने पर उन्हें मौत के घाट उतारने की धमकी दी है। पीड़ित परिवार ने किसी तरह इस मामले की शिकायत पुलिस से की।
अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर के कार्यलय पर पहुंचे पीड़ित परिवार ने इस मामले की लिखित शिकायत उन्हें सौंपी। वही उन्होंने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है।एस पी काशीपुर को सौंपी तहरीर में पीड़ित परिवार ने बताया कि लक्ष्मीपुर पट्टी निवासी महिला ने कहा कि पिछले दिनों लगभग चार वर्षों से मदर कालोनी मिलन मैरिज हाल के पास के निवासी उसके घर पर आता जाता रहा।इस दौरान उसने गरीबी रेखा का राशन कार्ड बनवाने का झांसा देकर कुछ जरूरी दस्तावेजों पर उनके हस्ताक्षर कराने के बाद महिला की 17 वर्षीय नाबालिग बेटी को अपने जाल में फंसाना शुरू कर दिया। महिला का आरोप है कि राशन डीलर अक्सर उसकी नाबालिग किशोरी के साथ अश्लील हरकतें करने हुए शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा।
हालांकि घटनाक्रम के संबंध में महिला ने एस पी को बताया कि बीती 9 मार्च की देर शाम करीब छह बजे नाबालिग बेटी को एक बार फिर से जाहिद मछली की दुकान के नजदीक में स्थित कार्यालय में बुलाकर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर राशन डीलर ने किशोरी के साथ बल का प्रयोग कर दुष्कर्म किया।शोर होने पर किसी तरह किशोरी राशन डीलर के चंगुल से मुक्त होकर भागी और घर पहुंचकर सारी जानकारी परिजनों को दी।
वही आरोप है कि इसी दिन घटना के लगभग दो घंटे के बाद राशन डीलर गाली गलौज करते हुए पीड़ित के घर पर पहुच गया और उसने मारपीट शुरू कर दी। वही उसने धमकी दी कि अगर उसके खिलाफ कोई भी कार्रवाई हुई तो वह सभी को मार देगा। फिलहाल एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
