“Grand Celebration of Hariyali Teej in Rudrapur” हरियाली तीज के अवसर पर रुद्रपुर में धूमधाम से मनाया गया तीज पर्व।

"Grand Celebration of Hariyali Teej in Rudrapur"
ख़बर शेयर करें -

“Grand Celebration of Hariyali Teej in Rudrapur” हरियाली तीज के अवसर पर रुद्रपुर में धूमधाम से मनाया गया तीज पर्व।

"Grand Celebration of Hariyali Teej in Rudrapur"
“Grand Celebration of Hariyali Teej in Rudrapur”

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

“Grand Celebration of Hariyali Teej in Rudrapur” हरियाली तीज भारतीय पर्वों में से एक है जिसे श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। यह पर्व मुख्य रूप से महिलाओं के व्रत और पति-पत्नी के साथी जीवन की खुशियों का उत्सव होता है। इसे भारत के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग नामों से जाना जाता है, मुख्य अतिथि श्रीमती सीमा अरोड़ा, विशिष्ट अतिथि डा0 नंदिता मंजुनाथ व मिस प्रभा उदयराज भी तीज के कार्यक्रम में उपस्थित रही। कार्यक्रम में श्रीमती ऋतुजा घोडके, श्रीमती रीतु कत्याल, श्रीमती दीपिका सिंह, वंदना वर्मा सीओ काशीपुर व जनपद के सभी महिला कार्मिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया, आयोजित किए गये रंगारंग कार्यक्रम…

यह भी पढ़ें 👉  . राजस्व बढ़ाने के लिए नए स्रोत और डिजिटल निगरानी पर जोर: मुख्यमंत्री धामी

 

 

महिला पुलिसकर्मी दिखी जोश में, रंगारंग कार्यक्रम में पुलिस परिवार की महिलाओं ने किया डांस व आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताएं … सभी प्रतिभागियों को उत्साहवर्धन हेतु डा0 नंदिता मंजुनाथ द्वारा पुरुस्कार वितरित किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ता उत्तराखंड: पिटकुल का 11 करोड़ का योगदान

 

तीज कार्यक्रम में सोनाली बोरा ने प्रथम स्थान व बबीता कार्की ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में सुनीता ने प्रथम श्रीमती रेखा जोशी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।