रामनगर टैक्स बार द्वारा विधि महोत्सव का भव्य आयोजन।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर टैक्स बार द्वारा विधि महोत्सव का भव्य आयोजन।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर। रामनगर टैक्स बार द्वारा ‘विधि महोत्सव’ का भव्य आयोजन बनियन रिट्रीट, छोई में धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. माधुरी बड़थ्वाल रहीं, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में चंद्रशेखर जोशी (निदेशक, वासुदेव कॉलेज ऑफ लॉ हल्द्वानी), ताराचंद्र घिंडियाल (संयोजक—नेकी की दीवार), राहुल अग्रवाल (निदेशक—ओम साई कंप्यूटर, पीरूमदारा) एवं हरीमान (अध्यक्ष—होटल एसोसिएशन, रामनगर) उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता एडवोकेट पूरन चंद्र पांडे ने की तथा संचालन उपसचिव मनु अग्रवाल और फिरोज़ अंसारी ने किया। संविधान दिवस एवं विधि महोत्सव के अवसर पर कानून, न्यायिक व्यवस्था और नागरिक दायित्वों पर विशेष चर्चा की गई।

यह भी पढ़ें 👉  विशेष सहायता योजना की समीक्षा बैठक: मुख्य सचिव ने समयबद्ध रिफॉर्म्स लागू करने के दिए निर्देश

30 विशिष्ट व्यक्तियों को ‘उत्तराखंड गौरव सम्मान’

रामनगर क्षेत्र में सामाजिक सेवा, जनहित कार्य, शिक्षा, प्रशासन, कला एवं अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 30 नागरिकों को ‘उत्तराखंड गौरव सम्मान’ से सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वालों में प्रमुख—
संजय नेगी (पूर्व ब्लॉक प्रमुख), नरेन्द्र शर्मा, भुवन डंगवाल, प्रेमचंद्र जोशी, हेम चंद्र पांडे, शिशुपाल सिंह रावत, दीप रजवार, इमरान अहमद खान, विनीत रिखाड़ी, मोहित अग्रवाल, सुबोध चमोली, राम भरोसे लाल, मालवी दुआ, रुचिका रानी, दिनेश जोशी, कपिल कुमार, एडवोकेट विक्रम भट्ट, नसीम अहमद, दीप गुणवंत, हरीश सनवाल, तहसीन रज़ा आदि।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल की बड़ी कार्रवाई: 918 ग्राम चरस बरामद, तस्कर स्कूटी सहित गिरफ्तार।

इसके अलावा—
डॉ. गिरीश घुघुतीयाल, याना खान, पंकज रावत, हेमचंद्र भट्ट, घनश्याम गोला, प्रदीप पुठिया, खस्ती नंदन जोशी, अक्षय लटवाल (हाईकोर्ट), सौरभ अधिकारी—का सम्मान उनकी अनुपस्थिति में बार के सचिव द्वारा ग्रहण किया गया।


गणमान्य जनों व अधिकारियों की उपस्थिति

कार्यक्रम में पूनम गुप्ता, शबाना सैफी, इंदु ध्यानी, पूजा पटवाल, एडवोकेट प्रबल बंसल, गौरव गोला, विशाल रस्तोगी, गुलरेज़ रज़ा, लईक अहमद, सागर भट्ट, मनोज बिष्ट, जिशान मलिक, शोभित अग्रवाल, फैजुल हक, संजीव अग्रवाल, भोपाल रावत, नावेद सैफी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी ने परेड में लिया परफॉर्मेंस रिव्यू — महिला शक्ति को किया प्रोत्साहित, दिया नकद पुरस्कार।

राज्य कर विभाग से असिस्टेंट कमिश्नर अनिल सिन्हा, राज्य कर अधिकारी अजय प्रकाश, केंद्रीय जीएसटी इंस्पेक्टर मोनिका पंत, एवं वरिष्ठ खाद्य संरक्षा अधिकारी असलम खान सहित कई अधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।


संगीत प्रस्तुतियों ने बांधा समां

कार्यक्रम में अरहीन, इमरान, और गायत्री रिखाड़ी ने मनमोहक संगीत प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्हें दर्शकों ने उत्साहपूर्वक सराहा।