लालकुआं पुलिस की बड़ी कार्रवाई: शराब और चरस की तस्करी कर रहे दो युवक गिरफ्तार।

लालकुआं पुलिस की बड़ी कार्रवाई: शराब और चरस की तस्करी कर रहे दो युवक गिरफ्तार।
ख़बर शेयर करें -

लालकुआं पुलिस की बड़ी कार्रवाई: शराब और चरस की तस्करी कर रहे दो युवक गिरफ्तार।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

लालकुआं (नैनीताल) — वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल, प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जिले में नशे के खिलाफ अभियान के तहत लालकुआं पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो युवकों को गिरफ्तार कर नशे की बड़ी खेप बरामद की है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर-दौराई एक्सप्रेस को मिला नियमित ट्रेन का दर्जा, अब सप्ताह में चार दिन होगी संचालित।

 

 

पहला मामला: अवैध कच्ची शराब की तस्करी

लालकुआं पुलिस टीम ने टांडा रोड जंगल क्षेत्र से कृष्णा बासवाल (20 वर्ष), निवासी राजीव नगर, बिन्दुखत्ता को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से 86 पाउच अवैध कच्ची शराब बरामद की। आरोपी के खिलाफ कोतवाली लालकुआं में धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष (IYC-2025) के उपलक्ष्य में हल्द्वानी में “Empowering Women through Cooperatives” कार्यक्रम का भव्य आयोजन।

गिरफ्तारी टीम:

  • कांस्टेबल आनंदपुरी
  • कांस्टेबल तरुण मेहता
  • कांस्टेबल संदीप राय

दूसरा मामला: चरस की तस्करी

लालकुआं पुलिस टीम ने रेलवे पुल के पास, शिव मंदिर के सामने, शनि मंदिर चबूतरा से संजीत मंडल (22 वर्ष), निवासी निर्मल कॉलोनी, लालकुआं को 90 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड के लिए मुख्यमंत्री धामी ने दिए सख्त निर्देश।

गिरफ्तारी टीम:

  • उपनिरीक्षक दीपक बिष्ट
  • कांस्टेबल आनंदपुरी
  • कांस्टेबल तरुण मेहता
  • कांस्टेबल संदीप राय
  • कांस्टेबल जितेंद्र बिष्ट

पुलिस अधिकारियों का बयान:
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कि नशे के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस का उद्देश्य जिले को नशा मुक्त बनाना है और नशे के कारोबार में लिप्त अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।