ग्रीन फील्ड एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पीरूमदारा और एम.पी इंटर कॉलेज रामनगर में दौड़ी खुशी के इज़हार एक लहर।

ख़बर शेयर करें -

ग्रीन फील्ड एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पीरूमदारा और एम.पी इंटर कॉलेज रामनगर में दौड़ी खुशी के इज़हार एक लहर।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

ग्रीन फील्ड एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पीरूमदार की भूतपूर्व छात्र अंजली मधवाल ने एम.पी इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में किया टॉप🎯 माता-पिता सहित पीरुमदारा रामनगर क्षेत्र में खुशी की लहर
💐💐💐💐💐💐
कल उत्तराखंड की कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ। जिसमें स्थानीय क्षेत्र पीरुमदारा की छात्रा अर्चना मधवाल ने 91.8% अंक प्राप्त कर मेरिट लिस्ट में 24 वां स्थान प्राप्त करके एम.पी.इंटर कॉलेज रामनगर में उच्च स्थान प्राप्त किया। अर्चना मधवाल की प्रारंभिक शिक्षा-दीक्षा नर्सरी से कक्षा 10 तक ग्रीन फील्ड एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पीरूमदार में संपन्न हुई। और कक्षा 10 तक एक मजबूत नीव रख कर ग्रीन फील्ड एकेडमी विद्यालय परिवार ने अर्चना माधवाल की शिक्षा-दीक्षा को प्रबल बेग देने में कोई कसर नहीं की, जिसका फलित परिणाम आज प्रस्फुटित होकर एम.पी इंटर कॉलेज रामनगर व ग्रीन फील्ड एकेडमी पीरुमदारा को ध्रुवतारे के सदृश रोशन कर रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  अटल जन्म शताब्दी: लेखक गांव में मूर्ति अनावरण, नालंदा पुस्तकालय और राष्ट्रीय ध्वज स्तंभ की स्थापना।

 

 

 

ग्रीन फील्ड एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पीरुमदार के प्रबंध निदेशक एस.पी.एस. रावत जी अर्चना मधवाल की कक्षा 12वीं तक की शिक्षा-दीक्षा यही संपन्न करवाना चाहते थे, लेकिन कुछ अपरिहार्य कारणों से अर्चना मधवाल को एम.पी इंटर कॉलेज रामनगर को रुख करना पड़ा। लेकिन अंजली मधवाल ने अपने ज्ञान का दीपक एम.पी.इंटर कॉलेज रामनगर में इस तरह जलाए रखा जिस प्रकार ग्रीन फील्ड एकेडमी में वह स्वर्णरश्मियों की भांति जगमगाती थी।

यह भी पढ़ें 👉  कैची धाम यातायात योजना के तहत 25 दिसंबर और नववर्ष में श्रद्धालुओं के लिए ट्रैफिक डायवर्जन।

 

💐💐💐💐💐💐
ग्रीन.फील्ड एकेडमी के प्रबंध निदेशक माननीय श्री एस.पी.एस रावत जी, प्रधानाचार्या व समस्त विद्यालय परिवार आज अपने आप को गौर्वान्वित महसूस कर रहा है। और अर्चना मधवाल की इस गरिमामई सफलता के लिए उज्ज्वलमय भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक बधाइयाँ देकर बिटिया के उच्च शिखर पर पहुंचने की मंगल कामना करता है।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त/सचिव मा. मुख्यमंत्री दीपक रावत ने कैंप कार्यालय में जन समस्याओं पर सुनवाई कर अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया।

 

धन्यवाद🙏
द्वारा-
*ग्रीन फील्ड एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पीरूमदारा रामनगर*