*ग्रीनफील्ड अकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामनगर के बच्चों की एजुकेशनल ट्रिप “”जिम कॉर्बेट म्यूजियम धनगढ़ी””*

ख़बर शेयर करें -

*ग्रीनफील्ड अकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामनगर के बच्चों की एजुकेशनल ट्रिप “”जिम कॉर्बेट म्यूजियम धनगढ़ी””*

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

 

शिक्षा वह जो जीवन पर्यंत काम आए एवं जो स्वयं करके सीखी जाए इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर ग्रीनफील्ड अकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पीरु मदारा रामनगर के क्लास नर्सरी से क्लास 2 तक के छात्रों ने आज एक एजुकेशनल ट्रिप जिम कॉर्बेट म्यूजियम धनगढ़ी रामनगर में किया। ग्रीनफील्ड अकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के नन्हे होनहार बालकों ने बड़ी उत्सुकता से म्यूजियम की एक-एक कड़ी को गहराई से देखा और समझा।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में इस्कॉन द्वारा 'मैंगो फेस्टिवल लव फेस्ट' का भव्य आयोजन, जन्माष्टमी पर वृंदावन से आएंगे महामुनि प्रभु।

 

 

प्राकृतिक वातावरण में प्राकृतिक रूप से पशु पक्षियों के बीच अपने आप को देखकर उनका उत्साह देखते ही बनता था। बालकों को और भी आनंद तब आया जब उन्होंने म्यूजियम की ओर से 3D मूवी का आनंद उठाया कुछ बच्चों का एहसास तो ऐसा था जैसे वह प्राकृतिक वातावरण में उन पशु पक्षियों के बीच ही बैठे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड अभियान पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जोर, बल्लीवाला में सम्मान समारोह का आयोजन।

 

 

प्रधानाचार्य श्रीमान सुरेंद्र कुमार शर्मा जी ने इस ट्रिप के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए बताया कि बच्चे जब खेल-खेल में खुद करके सीखते हैं तो उस की तरह की लर्निंग को काएनेस्थेटिक लर्निंग कहते हैं जो बच्चों के मस्तिष्क में लंबा प्रभाव रखती है इसी को ध्यान में रखते हुए इस ट्रिक को प्लान किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रिटिश कालीन नक्शों के संरक्षण की दिशा में आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत की पहल।

 

विद्यालय के डायरेक्टर श्रीमान गौरव रावत ने बताया कि इस तरह से बच्चों में ज्ञान का विस्तृत रूप देखने के लिए मिलता है। विद्यालय अध्यापकों ने बच्चों के इस आनंद को महसूस करते हुए उनको अपना खूब आशीर्वाद दिया।

 

 

इस अवसर पर मानसी भट्ट, मोनिका बिष्,ट सरोजिनी वर्मा, रेनू मनराल, पंकज रावत, बविता रावत, जया जोशी ,विजेंद्र रावत आदि अध्यापकों ने बच्चों का मार्गदर्शन किया