उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
दिल्ली में 29 साल के एक शख्स की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। यह सड़क हादसा नॉर्थ दिल्ली लखनऊ रोड पर हुआ है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान हरियाणा के रोहतक निवासी सिद्धार्थ कालानिया के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि मृतक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और उसके पिता आयकर विभाग में काम करते थे। इस संबंध में तिमारपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि अभी तक इस घटना का कोई चश्मदीद नहीं है। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है।


