दर्दनाक सड़क हादसा : हादसे में दंपती की मौत, टक्कर के बाद स्कूटी ट्रक में फंस गई और करीब 50 मीटर तक घिसटती रही, मौके पर पहुंची पुलिस।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

बरेली के फतेहगंज पश्चिमी में नेशनल हाईवे पर शनिवार दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया। औंध मोड़ पर ट्रक की टक्कर स्कूटी सवार कपड़ा व्यापारी और उनकी पत्नी मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कलेजा कांप गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ट्रक को कब्जे में लिया।

यह भी पढ़ें 👉  SSP नैनीताल के निर्देश पर अवैध शराब पर सख्त शिकंजा, ट्रांसपोर्ट नगर से 11 पेटी अवैध शराब बरामद, आरोपी गिरफ्तार।

 

 

रामपुर के मिलक निवासी सुरेंद्र गंगवार (57) कपड़ा व्यापारी थे। मिलक के मुख्य बाजार में इनकी दुकान है। सुरेंद्र गंगवार शनिवार को पत्नी सविता के साथ स्कूटी से बरेली के सीबीगंज दवा लेने आ रहे थे। औंध मोड़ पर ट्रक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद स्कूटी ट्रक में फंस गई और करीब 50 मीटर तक घिसटती रही।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊँ SOTF की बड़ी कार्रवाई — काशीपुर में नशे के कारोबार पर शिकंजा।

 

 

 

हादसे के बाद ट्रक रोक चालक फरार हो गया। ट्रक के नीचे आने से सुरेंद्र गंगवार और उनकी पत्नी सविता की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की शिकार सविता की आंत बाहर निकल आई थी। सूचना पाकर थाना पुलिस मौके पर पहुंचीं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उधर, हादसे की सूचना मिलते ही व्यापारी के परिवार में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ें 👉  करवाचौथ की खरीददारी के दौरान बुआ-भतीजी चोर गैंग गिरफ्तार — पुलिस ने 2 घंटे में किया खुलासा।

 

 

कपड़ा व्यापारी सुरेंद्र गंगवार मिलक नगर पालिका अध्यक्ष केतकी गंगवार के खानदान से थे। सुरेंद्र का बेटा हिमांशु गंगवार अमेरिका में एमबीए की पढ़ाई कर रहा है। यहां बेटी नीशू आईआईटी की तैयारी कर रही है। बताया गया है कि सुरेंद्र और उनकी पत्नी किसी बीमार से पीड़ित थे। सीबीगंज में किसी वैद्य से उपचार करा रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *