हाईकोर्ट के आदेश पर हल्दूचौड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ: विधायक और समाजसेवी के बीच नोकझोंक”

ख़बर शेयर करें -

हाईकोर्ट के आदेश पर हल्दूचौड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ: विधायक और समाजसेवी के बीच नोकझोंक

 

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

 

आखिरकार 10 वर्षो बाद हाईकोर्ट की फटकार के बाद 30 बैड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दूचौड़ का आज शुभारंभ हो गया है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दूचौड़ का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल और सीएमओ डॉ श्वेता भंडारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। गौरतलब है कि 30 बैड के अस्पताल की नींव 2014 में कांग्रेस शासनकाल में रखी गई थी जिसका निर्माण कार्य अक्टूबर 2022 में पूरा हुआ लेकिन शासन-प्रशासन की लापरवाही से अस्पताल सफेद हाथी बनकर रह गया था 9 साल बाद क्षेत्र के समाजसेवी गोविन्द बल्लभ भट्ट ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अस्पताल खोले जाने का आग्रह किया।

यह भी पढ़ें 👉  3.75 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01 युवक काठगोदाम पुलिस की गिरफ्त में** लम्बे समय से फरार वारण्टी भी आया पुलिस की गिरफ्त में*

 

 

जिसके बाद हाईकोर्ट की फटकार के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल जिले की कई विकास योजनाओं के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दूचौड़ का लोकार्पण कर दिया गया था, हाईकोर्ट के सख्त रूख के बाद शासन द्वारा यहां पर चिकित्सकों के पांच पदों के अलावा दो फार्मासिस्ट दो लिपिक एक लैब टेक्नीशियन पांच स्टाफ नर्स एक पर्यावरण मित्र की नियुक्ति करने बाद आज 30 बैड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ हुआ

यह भी पढ़ें 👉  "अपराध नियंत्रण के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अहम बैठक"

 

 

 

भव्य समारोह के बीच मंच पर उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल ने समाजसेवी गोविन्द बल्लभ भट्ट का विशेष रूप से आभार प्रकट करते हुए मंच पर सम्मानित करने बुला लिया जिसके बाद मंच पर ही विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट और समाजसेवी गोविन्द बल्लभ भट्ट के बीच कहासुनी शुरू हो गई विधायक ने समाजसेवी पर हाईकोर्ट जाकर सरकार की छबि धूमिल करने व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के खुलने की देरी होने का जिम्मेदार ठहराया।

यह भी पढ़ें 👉  ज्वेलरी दुकानों पर डकैती सहित अपराधों पर सख्त कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री धामी का आदेश"

 

 

तो वही समाजसेवी ने भी हाईकोर्ट की फटकार के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुलने व कोर्ट ऑफ कंडम का हवाला देते हुए मंच से ही अस्पताल खुलने में हुई देरी का जिम्मेदार शासन व प्रशासन को ठहराया। क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों के समझाने पर विधायक तथा समाजसेवी शांत हुए।