उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

उधमसिंहनगर जिले के पुलभट्टा थाना क्षेत्र में एएनटीएफ की टीम ने एक चरस तस्कर को 1 किलो से अधिक चरस के साथ गिरफ्तार किया है.. जबकि चरस बेचने वाला आरोपी फरार हो गया। पुलभट्टा थाने में मामले का खुलासा करते हुए सीओ ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि एएनटीएफ की टीम ने मुखबिर की सुचना पर चेकिंग के दौरान एक चरस तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। एएनटीएफ की टीम ने आरोपी के पास से 1 किलो 17 ग्राम चरस बरामद की है।
बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 5 लाख रुपए बताई जा रही है.। . सीओ ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि पुलिस मुख्यालय और एसएसपी के निर्देशों पर उधमसिंहनगर पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.. इसी के तहत पुलभट्टा थाना टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है.. पुलिस ने किच्छा के वार्ड 6 निवासी आरोपी लवप्रीत पुत्र कैलाश चंद्र निवासी को गिरफ्तार किया है।
युवाओं के माध्यम से चरस की तस्करी करने वाले किच्छा निवासी हरि शंकर उर्फ लाला के खिलाफ भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हरिशंकर की तलाश शुरू कर दी है। पुलभट्टा पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत केस दर्ज कर लिया है.. सीओ ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि चरस को बेचने वाले हरिशंकर की तलाश की जा रही है और जल्द ही हरिशंकर को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया हरिशंकर से चरस खरीदने के बाद लवप्रीत द्वारा लोकल में सप्लाई करने का काम किया करता था।























