स्थानीय न्यायालय से फरार चल रहे वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध पुलिस द्वारा अभियान चलाकर कार्यवाही करते हूये किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

दिनांक 12.01.22 को थाना स्थानीय न्यायालय से फरार चल रहे अभियुक्तों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करते हुए उ0नि0 भूपेन्द्र मेहता द्वारा मय टीम के वारण्टी 1. रमेश राम पुत्र धनीराम नि0 कारगिल पटरानी थाना रामनगर उम्र 41 वर्ष सम्बन्धित फौ0वा0सं0 335/18 धारा 323/452/504/ 506 भादवि 2. मदन राम पुत्र रामचरण नि0 कुम्भगडार मालधन रामनगर नैनी0 उम्र 40 वर्ष सम्बन्धित सी0आर0नं0 766/20 धारा 60 आब0अधि0, 3- वारण्टी स्वर्ण सिंह पुत्र बलवीर सिंह नि0 मोहननगर तुमड़िया डाम I

यह भी पढ़ें 👉  *ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन में एसएसपी मीणा की टीम का बड़ा एक्शन — स्कॉर्पियो कार से पकड़ा 45 किलो अवैध गांजा, 01 गिरफ्तार*

 

 

 

रामनगर नैनीताल फौ0वा0सं0 60/20 धारा 60 आब0अधि0 तथा दिनांक 13.01.23 को उ0नि0 मनीषा सिंह द्वारा वारण्टी दीपक कुमार पुत्र रमेश कुमार नि0 भवानीगंज भगत सिंह चौक रामनगर फौ0वा0सं0 947/19 धारा 60 आब0अधि0 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *