शादाब हुसैन – सवांददाता
रुद्रपुर जिला विकास प्राधिकरण ने क्षेत्र में तीसरे दिन भी अपनी कार्यवाही जारी रखते हुए रुद्रपुर की मुख्य बाजार में निर्माणाधीन व्यवसायिक भवनो समेत नौ अवैध निर्माणों को सीज कर दिया पिछले 3 दिनों से एक्शन में चल रहे एक कालोनी समेत करीब 45 अवैध निर्माणों को सील व चालान की कार्रवाई की गुरुवार को डीडीए के उपाध्यक्ष हरीश चंद्र कांडपाल के नेतृत्व में टीम ने मुख्य बाजार में बन रहे पास निर्माणाधीन रोड पर इंपीरियल ग्रीन के पास गोदाम किच्छा रोड पर दो व्यवसायिक भावनाओं को सील कर दीया।
सभी भवन डीडीए के बिना स्वीकृति के बन रहे थे विभाग ने मंगलवार को भी आवास विकास मैं 5 मंजिली भवन एक स्कूल समेत पांच और सोमवार को एक कलौनी समय 30 भवनों को सील करने की कार्रवाई की गई थी विवाह के द्वारा शुरू किए गए अभियान में अवैध निर्माण करने वालों में खलबली मची हुई है










