चोरी की मो0सा0 सहित अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
दि0 12.05.24 को वादी प्रेम प्रकाश पुत्र सीताराम नि0 बसई टांडा चिल्किया रामनगर की दाखिला तहरीर बाबत दि0 29.04.24 को अपनी मो0सा0 नं0 UK 19A- 9534 जस्सागाजा चौराहे से अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने की दाखिल की गई।
जिस आधार पर थाना हाजा पर एफ0आई0आऱ0 नं0 169/24 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया। उच्चाधिकारीगणो के निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक महोदय के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन किया गया तथा मुकदमे का अनावरण कर अभियुक्त राजू आर्या पुत्र बची राम नि0 ग्राम रतनपुर बेलपड़ाव कालाढूगी नैनी0 उम्र 35 वर्ष को चोरी की मो0सा0से गिरफ्तार किया गया। अभि0 को मान0न्याया0 के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।

