विभिन्न प्रमाण-पत्र जारी किये जाने हेतु रिपोर्ट नहीं लगाये जाने के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी को दिया ज्ञापन।

ख़बर शेयर करें -

विभिन्न प्रमाण-पत्र जारी किये जाने हेतु रिपोर्ट नहीं लगाये जाने के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी को दिया ज्ञापन।

उधम सिंह राठौरप्रधान संपादक

 

रामनगर – उपरोक्त विषय के सम्बन्ध में सादर अवगत कराना है कि विकास खण्ड-रामनगर (नैनीताल) में लेखपालों द्वारा कुछ माह पूर्व आय प्रमाण-पत्र एवं EWS प्रमाण-पत्रों में अधिक काम होने का हवाला देते रिपोर्ट लगाने से मना कर दिया था। जिसके कम में दिनाँक 19 अप्रैल, 2024 तक प्रमाण-पत्रों में रिपोर्ट लगाये जाने हेतु अमीनों को निर्देशित किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  यूजेवीएनएल बोर्ड की 126वीं बैठक सम्पन्न, वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 5212 मिलियन यूनिट उत्पादन लक्ष्य निर्धारित।

 

 

दिनाँक 19 अप्रैल, 2024 के बाद अमीनों द्वारा भी प्रमाण-पत्रों में रिपोर्ट लगाना बंद कर दिया है। जिससे विकास खण्ड-रामनगर क्षेत्र के विभिन्न लोगों का भविष्य खतरे में पड़ रहा है, प्रमाण-पत्र जारी न होने के कारण लोगों में गहरा रोष व्याप्त है।

यह भी पढ़ें 👉  कोसी नदी क्षेत्र में उत्पात मचाने वालों पर नैनीताल पुलिस का शिकंजा – 10 के विरुद्ध कार्रवाई, 6 वाहन सीज।

 

 

अतः जनहित में आपसे अनुरोध है कि उक्त विषय की गम्भीरता को देखते हुए अपने स्तर से यथाशीघ्र प्रमाण-पत्रों में रिपोर्ट लगाये जाने का आदेश दिये जाने की कृपा करें। यदि शीघ्र ही रिपोर्ट लगाये जाने का आदेश नहीं दिया गया तो आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे।