
इनकम टैक्स का फर्जी ज्वाइंट कमिश्नर बनकर सरकारी अधिकारियों को कॉल कर जमीन सम्बंधी दस्तावेज मांगने वाले गैंग का किया पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार।
देहरादून (अमित नौटियाल)- एसओजी और थाना विकासनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने इनकम टैक्स का फर्जी ज्वाइंट कमिश्नर बनकर सरकारी अधिकारियों को कॉल कर जमीन सम्बंधी दस्तावेज मांगने वाले गैंग का पर्दाफाश किया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से भारत सरकार के फर्जी आईडी कार्ड और अन्य फर्जी दस्तावेज सहित कार भी बरामद की है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के बाद एसओजी और पुलिस ने एक टीम का गठन किया।
गठित टीम ने इलेक्ट्रानिक सर्विलांस के माध्यम से आरोपियों के बारे में जानकारी एकत्रित कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। वहीं पुलिस ने एक आरोपी को धर्मावाला चौक विकासनगर और दूसरे आरोपी को हरबर्टपुर विकासनगर से गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम गगनदीप कुमार निवासी बरसी सहारनपुर और मुंतज़िर निवासी जुनारदा सहारनपुर उत्तर प्रदेश बताया। पुलिस आरोपियों की आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।

