स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेगा बूस्ट, CHC तक विशेषज्ञों की तैनाती के निर्देश।

ख़बर शेयर करें -

स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेगा बूस्ट, CHC तक विशेषज्ञों की तैनाती के निर्देश।

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

देहरादून, 1 अगस्त।

मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन ने शुक्रवार को सचिवालय में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ प्रदेश के अस्पतालों के सुदृढ़ीकरण को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की। उन्होंने सभी जिला एवं उपजिला अस्पतालों को आवश्यक चिकित्सकीय सुविधाओं से लैस करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  जिला प्रशासन एसआईआर की तैयारियों में जुटा, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ डीएम ने की बैठक।

मुख्य सचिव ने स्पष्ट कहा कि अस्पतालों में चिकित्सक, शल्य चिकित्सक, स्त्री एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ तथा रेडियोलॉजिस्ट की अनिवार्य तैनाती की जाए। साथ ही, NICU, SNCU और PICU जैसी महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं भी हर जिले में उपलब्ध होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार कुंभ 2027 में देवडोलियों के दिव्य स्नान की तैयारियाँ तेज़—CM धामी।

प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) को भी न्यूनतम विशेषज्ञ सुविधाओं से युक्त किए जाने की बात कही गई। इसमें सर्जन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, फिजिशियन, बाल रोग विशेषज्ञ एवं रेडियोलॉजिस्ट की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने ‘अनन्य सम्मान कार्यक्रम’ में शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित

स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने राज्य के अस्पतालों में चिकित्सकों एवं उपकरणों की स्थिति की जानकारी दी। बैठक में महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ. सुनीता टम्टा एवं निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. आशुतोष सयाना भी मौजूद रहे।

सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग, उत्तराखंड सरकार।