नीवर्तमान सभासद व निवर्तमान सभासद की माता जी को किया सम्मानित।

ख़बर शेयर करें -

नीवर्तमान सभासद व निवर्तमान सभासद की माता जी को किया सम्मानित।

 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

गढ़वाल कुमाऊँ समिति पीरुमदारा द्वारा प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी नगरपालिका रामनगर स्थित नारायण दत्त तिवारी हाल में *एक शाम शहीदों के नाम* का कार्यक्रम किया गया,समिति द्वारा यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष 14 अगस्त की शाम को वीर शहीदों की याद में किया जाता है,जिसकी अध्यक्षता पिरुमदारा निवासी शिशुपाल सिंह रावत द्वारा की जाती है,जिसमें समिति द्वारा कारगिल युद्ध, ऑफ पराक्रम,1962,1971व अन्य युद्ध में शहीद हुए वीर वीरांगनाओं व उनके आश्रीतो को सम्मानित किया जाता है, इसी क्रम में नीवर्तमान सभासद भुवन सिंह डंगवाल जो की एक वीर शहीद के पुत्र हैं,की माता को उनके स्वर्गीय पति शहीद हवलदार रघुनाथ सिंह डंगवाल (सी ओ एस) द्वारा देश हेतु दी गयी शहादत के लिए सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने की केंद्रीय मंत्री से मुलाकात, उत्तराखंड की 7 जल विद्युत परियोजनाओं को मंजूरी दिलाने का किया अनुरोध।

 

 

 

बातचीत में नीवर्तमान सभासद भुवन सिंह डंगवाल द्वारा बताया गया, जिस समय उनके पिता की मृत्यु हुई उस समय वह मात्र 13 वर्ष के थे,वह गर्व करते हैं कि 13 वर्ष की आयु से लेकर अब तक उनके माताजी द्वारा उनके परिवार का पालन पोषण किया गया और वह एक वीर शहीद के पुत्र हैं। उनके पीछे ेएक छोटी बहन जिनकी शादी हो चुकी है व ेएक छोटा भाई है जो की सी आई एस एफ मे इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत है।सभासद की माता जी बताती है।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर पुलिस ने दिखाई तत्परता,  घर से नाराज़ होकर गई दो बालिकाएँ 2 घंटे में सकुशल बरामद, परिजनों ने पुलिस का जताया आभार।

 

 

 

आज़ सब अच्छा है लेकिन जब ये हमारे परिवार से चले गए थे, दुनिया उजड़ सी गयी थी, बच्चे छोटे थे और समाज मुँह ताके खड़ा था, क्या करती बच्चों के पालन पोषण के लिए खड़ा होना था, सभी जिम्मेदारियां अपनें उप्पर ली और जिंदगी को आगे बढ़ाया,और अपना बचपन आधा छोड़कर बड़े बेटे नें सेना ज्वाइन कर ली डर और गर्व दोनों हुवे, आखिर कर बेटे नें हिम्मत दी और जिंदगी आगे बढ़ चली।

यह भी पढ़ें 👉  अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर करनपुर आदर्श विद्यालय में जागरूकता गोष्ठी आयोजित।

 

 

 

आज़ सभी अपनें अपनें परिवार के साँथ जीवन व्यतीत कर रहे है, बड़े बेटे का बेटा सोमांश सिंह डंगवाल (बॉलीवुड एक्टर) जो आज़ किसी परिचय का मोहताज नहीं है, सभी उसकी दादी कहकर पूछते है तो पुराने दर्द खत्म हो जाते है। बच्चों पर गर्व होता है।