अवैध 12 पेटी अंग्रेजी शराब मैकडॉवेल व्हिस्की ले जाते हुए दो तस्करों को किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह संपादक 

काशीपूर /कुंडा। मैं बीते रोज उपनिरीक्षक भूमिका पांडे द्वारा पुलिस टीम नरेश चौहान, हरीश प्रसाद, त्रिलोक, कैलाश काला एवं योगेश चौधरी के साथ बैलजूड़ी नया ढेला पुल के पास से चंदन कुमार पुत्र बूची झा निवासी दरभंगा बिहार, हाल निवासी मोटेश्वर महादेव मंदिर के पास जसपुर खुर्द, थाना काशीपुर एवं राजू कुमार पुत्र नवल किशोर, निवासी श्यामपुर कॉलोनी, बाजपुर रोड, थाना काशीपुर को ई- रिक्शा से अवैध 12 पेटी अंग्रेजी शराब मैकडॉवेल व्हिस्की के ले जाते हुए गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में की जनसुनवाई, जनता की समस्याएं सुन दी त्वरित समाधान के निर्देश

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया है कि वह इस शराब को गंगे बाबा रोड काशीपुर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान जिसके अनुज्ञप्ति धारक दीपक व केयरटेकर भोलानाथ डाबर से लेकर आए हैं और जसपुर में कहीं बेचने जा रहे थे इस संबंध में थाना कुंडा पर, धारा 60 / 72 एक्साइज एक्ट पंजीकृत किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  एएचटीयू टीम ने स्पा सेंटर पर की छापेमारी, प्रिय मॉल में मचा हड़कंप।

 

शराब पकड़ने वाली टीम में उप निरीक्षक भूमिका पांडे कॉन्स्टेबल नरेश चौहान कॉन्स्टेबल हरीश प्रसाद कॉन्स्टेबल त्रिलोक सिंह कॉन्स्टेबल कैलाश काला एवं कॉन्स्टेबल योगेंद्र चौधरी आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  *🪔 भयमुक्त वातावरण में मनाएं दीपावली” — बोले एसएसपी प्रहलाद मीणा* *जनपदवासियों को सुरक्षित दीपावली का एहसास दिलाने स्वयं मैदान में उतरे पुलिस कप्तान* *सुरक्षा हेतु पुलिस है मुस्तैद, डर नहीं भरोसा रखिए* *"ऑपरेशन सेनैटाइज" अभियान के दौरान 70 संदिग्ध हिरासत में जिसमें 08 बाबा भी शामिल*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *