गर्जिया पर्यटन जोन के विकास को लेकर कॉर्बेट नेचर गाइडों की अहम बैठक।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
रामनगर।
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के निदेशक एवं उप निदेशक के साथ जिम कॉर्बेट नेचर गाइड एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद बुधानी ने की। बैठक में गर्जिया पर्यटन जोन के विकास, स्थानीय रोजगार, सुरक्षा और वन्यजीव संरक्षण से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में गर्जिया पर्यटन जोन के विभागीय माध्यम से प्रमोशन, नक्शे में दर्ज मार्गों को खुलवाने तथा उनकी मरम्मत कराए जाने, फूलताल क्षेत्र में सोलर पंपिंग के जरिए वन्यजीवों के लिए पर्याप्त जल व्यवस्था सुनिश्चित करने जैसे प्रस्ताव रखे गए। इससे मानव–वन्यजीव संघर्ष में कमी आने की संभावना जताई गई।
नेचर गाइड एसोसिएशन ने कॉर्बेट पार्क के परमिट शुल्क कम करने, नेचर गाइडों की फैमिली को विभागीय भ्रमण की सुविधा देने, पंजीकृत गाइडों के अन्य नेशनल पार्कों में शैक्षिक भ्रमण कराने और नाइट स्टे जोन में प्रवेश शुल्क निःशुल्क करने की मांग भी रखी।
इसके साथ ही शिलाधारी चौकी पर पर्यटकों, नेचर गाइडों व वन कर्मियों के लिए वाटर फिल्टर प्लांट व मिनी कैंटीन स्थापित करने, गर्जिया पर्यटन जोन के रिंगोरा गेट पर स्वागत द्वार निर्माण, वर्ष 2020 में भर्ती गाइडों को स्थायी रजिस्ट्रेशन देने तथा गर्जिया जोन से लेंटाना हटाने पर भी वार्ता हुई।
निदेशक ने सभी प्रस्तावों पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए उप निदेशक को धरातलीय रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए तथा रिपोर्ट के आधार पर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।
जिम कॉर्बेट नेचर गाइड एसोसिएशन ने वर्तमान रेंज अधिकारी नवीन पांडेय, इको टूरिज्म प्रभारी ललित मोहन, इको टूरिज्म टीम, विशेष रूप से रीति जी, गेट इंचार्ज प्रमोद डोरबी एवं उनकी टीम द्वारा स्थानीय ग्रामीणों, पर्यटकों और नेचर गाइडों के साथ किए जा रहे सहयोगात्मक एवं सकारात्मक व्यवहार की सराहना की।
बैठक में विनोद बुधानी, राजेश नेगी, हरि शंकर देव, पवन बिष्ट, विजय रावत, रंजीत रावत, योगेश नैनवाल सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।







