मैहर देवी मां के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी लोडर हाईवे पर खड़े कंटेनर से जा टकराई हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत,जबकि दो गंभीर रूप से हुये घायल।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

फतेहपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ। कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर मैहर देवी मां के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी लोडर मंगलवार सुबह हाईवे पर खड़े कंटेनर से जा टकराई। हादसे में दंपती समेत तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। 10 लोगों को मामूली चोट आई हा। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।

हादसा सदर कोतवाली क्षेत्र के भिटौरा बाईपास चौराहे के नजदीक शंकर ढाबा के सामने हुआ। हादसे में अमेठी जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पश्चिम देवकली निवासी केशराज (80) और पत्नी लखराजी (75) व कमरौली थाने के पूरेतलवन निवासी सुरेश कुमार की पत्नी शिवकुमारी (45) की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  लीसा तस्करी पर वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई, पिकअप वाहन छोड़कर भागे तस्कर।

 

 

हादसे में मृतक दंपती के रिश्तेदार दिलीप और बिटाना गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल से कानपुर रेफर किया गया है। कोतवाल अमित मिश्रा ने बताया कि हादसे की वजह लोडर चालक को झपकी आना हो सकता है। सोमवार रात हाईवे पर कंटेनर आगे जा रहे ट्रेलर में भिड़ने से क्षतिग्रस्त हो गया था। क्षतिग्रस्त कंटेनर को हाईवे किनारे खड़ा कराया गया था। उसी कंटेनर में लोडर भिड़ा है। हादसे में अन्य लोग मामूली रूप से जख्मी हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *