उधम सिंह राठौर – सम्पादक
एशिया कप अंडर-19 के फाइनल मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 106 रन बनाए। डकवर्थ लुईस नियम के तहत भारत के सामने 99 रन का लक्ष्य है। बारिश की वजह से यह मैच 38 ओवर का हो चुका है। इस मैच में श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और तीन रन पर ही उसका पहला विकेट गिर चुका था। इसके बाद लगातार अंतराल पर श्रीलंका के विकेट गिरते रहे और अंत में यह टीम नौ विकेट के नुकसान पर 106 रन बना पाई। बारिश के कारण इस मैच से 12 ओवर कम किए गए। अगर ऐसा नहीं होता तो लंका के लिए पूरे 50 ओवर खेलना भी मुश्किल था। फाइनल मैच में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और श्रीलंका की टीम को 106 रनों पर रोका। भारत के लिए विकी ओस्तवाल ने तीन, कौशल ताम्बे ने दो और राज बावा, रवि कुमार, राजवर्धन ने एक-एक विकेट लिया। वहीं श्रीलंका का एक बल्लेबाज रन आउट हुआ। अब टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए 38 ओवर में 99 रनों का पीछा करना काफी आसान होगा।

