उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रुद्रपुर पंजाब के पठानकोट बम ब्लास्ट के आतंकी साजिशकर्ता को सश्रय (शरण) देने के मामले में ऊधम सिंह नगर के 4 चार आरोपियों को उत्तराखंड एस टी एफ की टीम ने गिरफ्तार किया है। पंजाब के नवांशहर, पठानकोट और लुधियाना आदि में हुएं आतंकी विस्फोट की घटनाओं के संबंध में गोपनीय इन्पुट पर उत्तराखंड एस टी एफ द्वारा राज्य के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के मार्गदर्शन में कार्य किया जा रहा था।इस मामले में कार्रवाई करते हुए एस टी एफ की विभिन्न टीमों द्वारा कल 21 जनवरी को जनपद ऊधम सिंह नगर स्थित थाना पंतनगर क्षेत्र अंतर्गत एस टी एफ ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
जिनके द्वारा पठानकोट नवांशहर लुधियाना ब्लास्ट के आतंकी साजिशकर्ता सुखप्रीत उर्फ सुख को जनपद ऊधम सिंह नगर में सश्रय (शरण) दी जा रही थी। बता दें कि नंबर 2021 में पंजाब के पठानकोट, नवांशहर और लुधियाना में बम ब्लास्ट की घटनाएं हुई थी। जिसमें पंजाब पुलिस द्वारा पूर्व में 6 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। जबकि एक आरोपी सुखप्रीत उर्फ सुख के उत्तराखंड राज्य में शरण दिए जाने की गोपनीय सूचना उत्तराखंड एस टी एफ को मिली थी। जिसके बाद इस मामले को लेकर उत्तराखण्ड एस टी एफ की विभिन्न टीमों द्वारा पिछले करीब तीन दिनों से लगातार कार्य किया जा रहा था।
एस टी एफ की टीम ने सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण करने और गोपनीय रुप से जानकारी हासिल की तो इस मामले में चार लोगों के नाम सामने आए। जिसके बाद एस टी एफ ने शमशेर सिंह उर्फ शेरा उर्फ साबी व उसके भाई हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी,अजमेर सिंह उर्फ लाडी तथा गुरपाल सिंह उर्फ गुर्री ढिल्लो को गिरफ्तार कर लिया।एस टी एफ की गिरफ्त में आए चारों लोगों में से शमशेर सिंह उर्फ शेरा के कब्जे से एसटीएफ की टीम ने एक पिस्टल 32 बोर बरामद की है। वही एस टी एफ ने इनके द्वारा इस अपराध में इस्तेमाल की जा रही कार फोड फिगो को भी बरामद किया है।
इस कार का इस्तेमाल यह लोग पंजाब में आतंकी बम ब्लास्ट के आरोपी सुखप्रीत उर्फ सुख को अपने घर में शरण देकर लाने और ले जाने में किया करते थे।एस टी एफ की गिरफ्त में आए चारों आरोपी कनाडा, आस्ट्रेलिया, सर्बिया से इंटरनेट व्हाट्स काल से जुड़े थे, और जिन्हें इन्हीं कालो के माध्यम से विदेशों द्वारा संचालित किया जा रहा था।बम ब्लास्ट मामले में फरार आरोपी सुखप्रीत उर्फ सुख के सभी इंटरनेशनल काल्स के संपर्क में होने की पुष्टि हुई है। पकड़े गए चारों आरोपियों के खिलाफ आतंकी सुखप्रीत उर्फ सुख को अपने घर में सश्रय (शरण) देना और मदद करना तथा साजिश के तहत उसे सुरक्षा की व्यवस्था कराने के अपराध में मुकदमा संख्या 16/2022 धारा 19 यूएन एल ए डब्ल्यू एफ यू एल एल एक्ट 1967 व धारा 25 अर्मस एक्ट के तहत थाना पंतनगर में एस टी एफ ने दर्ज कराया है। फरार आतंकी सुखप्रीत उर्फ सुख तथा उपरोक्त गिरफ्तार आरोपियों के कनाडा निवासी अर्श जो कि खालिस्तान टाइगर फोर्स से जुड़ा है, से इंटरनेट/व्हाट्स अप कालिंग के जरिए से संपर्क में थे।
इन सभी लोगों को अर्श के द्वारा ही संचालित किए जाने की पुष्टि हुई है। आरोपियों से मिली को विभिन्न राष्ट्रीय एजेंसियों एवं राज्य पुलिस से सांझा किया जा रहा है, तथा राष्ट्र हित को देखते हुए अन्य जानकारी गोपनीय रखी गई है। एस टी एफ की गिरफ्त में आए आरोपियों का वितरण- शमशेर सिंह उर्फ शेरा उर्फ साबी पुत्र गुरनाम सिंह निवासी निकट शिव मंदिर ग्राम रामनगर थाना केलाखेड़ा ऊधम सिंह नगर,हाल निवासी ग्राम कालेके थाना खलचिया जिला अमृतसर देहाती पंजाब, हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र गुरनाम सिंह निवासी उपरोक्त, गुरपाल सिंह उर्फ गुर्री ढिल्लो पुत्र गुरदीप सिंह निवासी गोलू टांडा आर्सल पार्सल थाना स्वार जिला रायपुर उत्तर प्रदेश हाल संधू ढाबा बाजपुर उधम सिंह नगर, अजमेर सिंह मण्ड उर्फ लाडी पुत्र गुरवेल सिंह निवासी ग्राम बैतखेडी थाना बाजपुर जनपद ऊधम सिंह शामिल हैं।
गिरफ्तार करने वाली एस टी एफ की टीम में डा पूर्णिमा गर्म (पुलिस उपाधीक्षक एस टी एफ), निरीक्षक एम पी सिंह, निरीक्षक ललित मोहन जोशी,उप निरीक्षक दिनेश पंत,उप निरीक्षक विनोद चन्द जोशी,उप निरीक्षक केजी मठपाल,उप निरीक्षक बृजभूषण गुरुरानी, सिपाही प्रकाश भगत, सत्येंद्र गगोला, गुरवंत सिंह, किशोर कुमार, महेंद्र गिरी,रियाज अख्तर, संजय कुमार, गोविंद सिंह बिष्ट, प्रमोद सिंह रौतेला, मनमोहन सिंह, सुरेन्द्र कनवाल, नवीन कुमार, दुर्गा सिंह पापडा, राजेंद्र सिंह महरा, मोहम्मद उस्मान शामिल हैं।
