हल्द्वानी में आयुक्त/सचिव मा. मुख्यमंत्री दीपक रावत द्वारा जनसुनवाई, विभिन्न शिकायतों का समाधान।

हल्द्वानी में आयुक्त/सचिव मा. मुख्यमंत्री दीपक रावत द्वारा जनसुनवाई, विभिन्न शिकायतों का समाधान।
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में आयुक्त/सचिव मा. मुख्यमंत्री दीपक रावत द्वारा जनसुनवाई, विभिन्न शिकायतों का समाधान।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

हल्द्वानी, 28 जनवरी 2025: सू.वि. – कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में आज मंगलवार को आयुक्त/सचिव मा. मुख्यमंत्री दीपक रावत ने जनसुनवाई की और विभिन्न शिकायतों का समाधान किया। जनसुनवाई में अधिकतर शिकायतें भूमि विवाद, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण, सड़क, लोन आदि से संबंधित थीं।

 

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर सड़क सुरक्षा अभियान तेज, लापरवाह चालकों पर कड़ी कार्रवाई, 268 वाहन चालकों पर कार्रवाई, 08 DL निरस्त।

आयुक्त रावत ने आरटीओ, उपजिलाधिकारी और पुलिस महकमे के अधिकारियों को संयुक्त रूप से रात्रि में ओवर स्पीड और यातायात उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नियमित चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि इस अभियान की मानिटरिंग समय-समय पर की जाएगी।

 

जनसुनवाई में तेजपाल निवासी हल्द्वानी ने पिरामल फाईनेंस कम्पनी से 6.84 लाख लोन लेने की शिकायत की, जिसमें कम्पनी ने 6,700 रूपये मासिक किस्त निर्धारित की थी, लेकिन अभी भी 7 लाख से अधिक की देनदारी बताई। आयुक्त ने दोनों पक्षों को निर्देश दिया कि वे एकमुश्त धनराशि जमा करने पर सहमति बनाए।

यह भी पढ़ें 👉  पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, कालाढूंगी में पर्यावरण सुरक्षा और वनों की अग्नि सुरक्षा पर आयोजित हुआ विशेष कार्यक्रम।

 

भीमताल निवासी चन्दन सिंह ने भूमि रजिस्ट्री संबंधित समस्या की शिकायत की, जिसमें आयुक्त ने दोनों पक्षों को तलब कर समाधान किया और खाता संख्या परिवर्तित करने की प्रक्रिया को तितिम्बा कर दिया। ओखलकांडा सुरंग निवासी कमल किशोर ने भूमि रजिस्ट्री से संबंधित अपनी शिकायत दी, जिसमें आयुक्त ने उपजिलाधिकारी रामनगर को जांच करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  सिख इतिहास को सम्मान: गोविंद घाट मार्ग का नाम साहिबजादे जोरावर सिंह रोड।

 

जनसुनवाई में अन्य कई शिकायतों पर भी समाधान किया गया, जिनमें पैतृक भवन में बंटवारे से संबंधित मामले, जमीनी विवाद और भूमि कब्जा दिलाने की शिकायतें शामिल थीं। आयुक्त रावत ने अधिकतर मामलों का मौके पर समाधान किया और सभी पक्षों को संतुष्ट किया।