जेल में रक्षाबंधन: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने महिला बंदियों संग मनाया भाई-बहन का पर्व।

ख़बर शेयर करें -

जेल में रक्षाबंधन: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने महिला बंदियों संग मनाया भाई-बहन का पर्व।

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

हल्द्वानी, 9 अगस्त 2025 (सू.वि.) – भाई-बहन के अटूट स्नेह का पर्व रक्षाबंधन शनिवार को पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसी क्रम में हल्द्वानी जेल में विशेष आयोजन किया गया, जिसमें कुमाऊं कमिश्नर एवं सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने महिला बंदियों के साथ यह पावन पर्व मनाया। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी विजेता रावत, जेल अधीक्षक प्रमोद पांडेय समेत जेल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

यह भी पढ़ें 👉  प्रशासनिक फेरबदल : कई आईएएस, आईएफएस और राज्य सेवा अधिकारियों का तबादला।

 रावत ने महिला बंदियों से राखी बंधवाई और उन्हें आशीर्वाद दिया। उन्होंने बताया कि कई बंदियों के भाई इस बार राखी पर मिलने नहीं आ सके, ऐसे में उनकी भावनाओं को समझते हुए उन्होंने स्वयं जेल आकर उनके साथ यह पर्व मनाने का निर्णय लिया। उन्होंने महिला बंदियों की समस्याएं सुनीं और यथासंभव मदद का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें 👉  पंचम वित्त आयोग की संस्तुतियों पर सीएम धामी की बड़ी मंजूरी — 768.31 करोड़ की धनराशि जारी

पर्व के बाद कमिश्नर ने जेल का निरीक्षण किया, जहां महिला और पुरुष बंदियों को पेंटिंग, बढ़ईगिरी (कारपेंटरी) और अन्य उत्पादक कार्यों में संलग्न देखा गया। इन कार्यों से बंदियों को न केवल आर्थिक आमदनी हो रही है, बल्कि उन्हें डिप्लोमा भी प्रदान किया जा रहा है, जिससे रिहाई के बाद उनका पुनर्वास और आत्मनिर्भरता सुनिश्चित होगी।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर पुलिस ने दिखाई तत्परता,  घर से नाराज़ होकर गई दो बालिकाएँ 2 घंटे में सकुशल बरामद, परिजनों ने पुलिस का जताया आभार।

इन गतिविधियों की सराहना करते हुए श्री रावत ने कहा कि यह पहल बंदियों को समाज की मुख्यधारा में लौटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।