कोतवाली में एक युवक ने थाने में घुसकर कोतवाल पर ब्लेड से कर दिया हमला।

ख़बर शेयर करें -

कोतवाली में एक युवक ने थाने में घुसकर कोतवाल पर ब्लेड से कर दिया हमला।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

 

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिले के चंदौसी कोतवाली में एक युवक ने थाने में घुसकर कोतवाल पर ब्लेड से हमला कर दिया। युवक ने कोतवाल के चेहरे और गर्दन पर ब्लेड से हमला किया जिससे वह लहूलुहान हो गए।

 

 

ब्लेड के हमले से घायल कोतवाल दर्द से चीख उठे. पुलिस उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले गई. पुलिस ने मौके से हमलावर युवक को पकड़ लिया. कोतवाल पर हुए हमले की खबर से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें 👉  नियम तोड़ोगे तो होगी कार्रवाई – चाहे नाबालिग हो या नशे में धुत चालक: नैनीताल पुलिस का कड़ा संदेश।

 

 

रविवार को चंदौसी थाने के कोतवाल सत्येन्द्र सिंह पंवार जनसुनवाई कर रहे थे. तभी वहां एक युवक आया और उनसे कुछ बात करने लगा. अचानक युवक ने अपने हाथ में मौजूद ब्लेड कोतवाल के चेहरे और गर्दन पर मार दिया. ब्लेड के हमले से कोतवाल के चेहरे से खून बहने लगा और वह दर्द से चीखने लगे. यह देख वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने हमलावर युवक को पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें 👉  MDMA ड्रग्स की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी: चंपावत पुलिस की बड़ी कार्रवाई, महिला गिरफ्तार।

 

 

 

जिस वक्त कोतवाल पर ब्लेड से हमला किया गया था उस वक्त थाने पर जनसुनवाई की जा रही थी. थाने पर फरियादी अपनी शिकायतें लेकर आए थे. तभी आरोपी हमलावर भी वहां आया और कोतवाल पर ब्लेड से हमला कर दिया. पुलिसकर्मियों ने घायल कोतवाल को अस्पताल पहुंचाया. कोतवाल पर हुए हमले की जानकारी पर जिला पुलिस-प्रशासन में हडकंप मच गया. पुलिस के आलाधिकारियों ने घायल कोतवाल सत्येन्द्र के हालचाल लिए. हमले में घायल कोतवाल खतरे से बाहर हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सूर्या फैक्ट्री में हाइड्रोजन सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा, एक की मौत, दर्जनभर घायल।

 

 

चंदौसी थाने में कोतवाल पर हुए हमले से हर कोई हैरान हो गया. पुलिस विभाग में भी इस खबर से हलचल मच गई. इस मामले में संभल के एसपी का कहना है कि कोतवाल पर हमला करने वाले आरोपी की शिनाख्त हो गई है. वह कैथल गांव का रहने वाला है. आरोपी मानसिक रूप से कमजोर है. पुलिस उसके बारे में पूरी जानकारी जुटा रही है. उन्होंने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।