क्यारी में आयोजित हुआ तहसील दिवस पर 26 शिकायत हुई दर्ज।

ख़बर शेयर करें -

क्यारी में आयोजित हुआ तहसील दिवस पर 26 शिकायत हुई दर्ज।

 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

ग्राम क्यारी में तहसीलदार कुलदीप पाण्डे की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन हुआ। बिजली सड़क पानी जंगली जानवरों से बचाव सहित 26 शिकायतें दर्ज हुई।

यह भी पढ़ें 👉  हिंदी दिवस समारोह में मुख्यमंत्री ने लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं और बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्टता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया

 

 

 

इस अवसर पर नायब तहसीलदार दयाल चन्द्र मिश्रा, राजस्व निरीक्षक प्रवीण त्यागी, राजस्व उप निरीक्षक तारा चन्द्र घिल्डियाल,
ग्राम प्रधान नवीन सती,उप प्रधान संजय सती,विनोद बुधानी, भुबन सती, पूरन सिंह रावत, हीरा सिंह।

यह भी पढ़ें 👉  नौ निहालो ने कबीर और रहीम के दोहे सुनाकर मनाया हिदी दिवस किड्स जी प्ले माउंट लिट्रा जी स्कूल में के बच्चो ने दी शानदार प्रस्तुति।

 

 

खण्ड विकास अधिकारी उमाकान्त पन्त, पूर्ति निरीक्षक दीप चन्द्र बेलवाल,अवर अभियन्ता जल संस्थान अजीत सिंह, अवर अभियन्ता नलकूप खण्ड गोविन्द सिंह,ग्रेट वालिया,अनिल थुवाल,कुबेर तड़ियाल,कल्याण सिंह मेहरा,नवीन चन्द्र पपनै,होशियार सिंह भण्डारी, डॉo दिनेश कोहली