नोयडा मे डॉ. जफर सैफी राष्ट्रीय होम्योपैथी सेवा रत्न पुरूस्कार से हुए सम्मानित।

ख़बर शेयर करें -

नोयडा मे डॉ. जफर सैफी राष्ट्रीय होम्योपैथी सेवा रत्न पुरूस्कार से हुए सम्मानित।

 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

रामनगर। नगर के सुप्रसिद्व चिकित्सक डॉ. जफर सैफी को राष्ट्रीय होम्योपैथी सेवा रत्न पुरूस्कार से विभूषित किये जाने पर शहर व सूबे का मान राष्ट्रीय स्तर पर बड़ा है। विगत दिवस ग्रेटर नोयडा स्थित बेक्सन होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सभागार मे अखिल भारतीय चिकित्सक एसोसिएशन व सह आयोजक द पोजिटिव होम्योपैथी, जग्सन होम्योपैथी व क्लीनिक आर्ट के सयुंक्त तत्वाधान मे आयोजित कार्यक्रम मे डॉ. जफर सैफी को उनके द्वारा कोरोनाकाल, चिकित्सा व मानवता के क्षेत्र मे किये जा रहे उत्कृष्ठ कार्यो के लिये बेक्सन होम्योपैथी के डायरेक्टर व डॉ.एसपीएस बख्शी के द्वारा होम्योपैथी चिकित्सा जगत के तहत देश के सर्वश्रैष्ठ पुरूस्कारो मे शुमार किये जाने वाले राष्ट्रीय होम्योपैथी सेवा रत्न अवार्ड के तहत स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने अवैध तमंचे व जिंदा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

 

 

 

इस आवार्ड को पाकर श्री सैफी ने आयोजको व अपने माता-पिता, पत्नी-परिजनो, शुभचितंको-रोगियो के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर आयोजक अखिल भारतीय चिकित्सक एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. डीसी प्रजापति के संचालन मे समपन्न कार्यक्रम मे हिमस के फाउंडर एंव प्रसिद्व चिकित्सक डॉ. विश्वरूप चौधरी, सिन्हा, लखनऊ की वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. रेनू महेन्द्रा, वर्ल्ड होम्योपैथिक फिजिशियन एसो. की भारत की केन्द्रीय उपाध्यक्ष डॉ. गीता मोगिया, हैनीमेन की आवाज के सम्पादक डॉ. निर्मल तेजपाल सिंह सोढ़ी, बैक्सीन होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ. सीपी शर्मा, राष्ट्रीय सेवा भारती के केन्द्रीय उपाध्यक्ष ऋषिपाल डडवाल, तिहाड़ जेल के जेलर आशीष भाटिया, सुर्प्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अमिताभ डॉ. विशाल चौहान, द पोजिटिव होम्योपैथी के डॉ. प्रेम प्रकाश आर्या, डॉ. संगीता आर्या, क्लीनिक आर्ट के डॉ. गुरूदीप सिंह, डॉ. आकाश मारवाह, डॉ. सतेन्द्र कौर सहित होम्योपैथी चिकित्सा जगत की कई जानी मानी हस्तियॉ मौजूद रही। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्यअतिथि डॉ. बख्शी के द्वारा बताया गया कि उनकी कम्पनी डॉ. वैक्सन होम्योपैथी के द्वारा बद्रीनाथ, केदारनाथ, हेमकुंड साहिब, अयोध्या मे तीर्थयात्रियो के लिये होम्योपैथी मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराये जाने का करार किया गया है तथा उनके द्वारा 2026 तक हर घर मे होम्योपैथी पहॅुचाये जाने के मकसद से दवाओ की किट तैयार की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा डीएलएड की प्रवेश परीक्षा प्रदेश भर में किस दिन होगी आयोजित देखिये पूरी खबर। 

 

 

 

 

कार्यक्रम मे दिल्ली, यूपी, उत्तराखण्ड, बंगाल, बिहार, गोवा, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, झारखंड, पंजाब, हरियाणा प्रदेश से चुने गये चिकित्सको को उक्त आवार्ड से नवाजा गया जिसमे उत्तराखण्ड के रामनगर से डॉ. जफर सैफी, देहरादून से डॉ. गोविंद सिंह रावत, डॉ. सृष्टि पंवार, डॉ. दिव्यांशी लोहनी, सितारगंज से डॉ. अरूण कुमार आदि शामिल है। इधर डॉ. सैफी के उक्त अवार्ड से सम्मानित होने पर उन्हे होम्योपैथिक मेडिकल एसो. आफ उत्तराखण्ड सहित विभिन्न चिकित्सक, सामाजिक व राजनीतिक संगठनो के द्वारा बधाईयॉ दी गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पुलिस ने एन0आई0 एक्ट के अंतर्गत 01 वारंटी को किया गिरफ्तार।