शहर मे लगातार बढ रहे जाम की स्थिति से निजात पाने हेतु गोष्ठी की गयी जिसमें अधिकारी गण व यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा सहमति से निम्न आदेश पारित किये गये।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

आज दिनांक 09.02.2023 को थाना प्रागण में SDM महोदय रामनगर, श्रीमान CO रामनगर, ARTO रामनगर,  SHO रामनगर TI रामनगर द्वारा जी0एम0ओ0यू0लि0,  के0एम0ओ0यू0 लि0 यूजर्स आदर्श यूनियन, टैक्सी यूनियन व टैम्पो स्टैण्ड के पदाधिकारीगण व पैट्रोल पम्प संचालको के साथ रामनगर शहर मे लगातार बढ रहे जाम की स्थिति से निजात पाने हेतु गोष्ठी की गयी जिसमें अधिकारी गण व यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा सहमति से निम्न आदेश पारित किये गये। रानीखेत रोड पर कोई भी प्राइवेट वाहन (जी0एम0ओ0यू0लि0, के0एम0ओ0यू0 लि0 यूजर्स आदर्श यूनियन , टैक्सी यूनियन व टैम्पू चालको ) व टैक्सी कार खडे नही होगे ।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रीन फील्ड एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पीरुमदारा रामनगर ने जीता देवभूमि सी.बी.एस.ई. सहोदया अंडर–16 गर्ल्स वॉलीबॉल चैम्पियनशिप का खिताब।

 

 

1- रानीखेत रोड पर निर्धारित स्टेण्ड पर केवल जी0एम0ओ0यू0लि0 की 02 बस व के0एम0ओ0यू0लि0 की 02 बस यूजर्स आदर्श यूनियन की 02 बस व हल्द्वानी की 01 बस लगेगी ।
2- रानीखेत रोड पर नम्बरो की बसो के अलावा कोई भी वाहन खडा नही होगा ।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली पर हाई अलर्ट मोड में स्वास्थ्य विभाग-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर 24 घंटे सक्रिय रहेंगी सभी स्वास्थ्य सेवाएं

 

 

3- रानीखेत रोड पर टैक्सी का किसी भी प्रकार का प्रीपेड बूथ नही लगेगा ।
4- कोई भी टैम्पू चालक अपने टैम्पू को रानीखेत रोड पर नही खड़ा करेगा तथा न ही पैट्रोल पम्प के सामने अपनी सवारी उतारेगा और न ही सवारी भरेगा।
उपरोक्त समस्त आदेश तत्काल प्रभाव पारित किए जांएगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *