पाटकोट में शराब की दुकान के विरोध में महिलाओं का धरना 42वें दिन भी जारी, हनुमान चालीसा का पाठ कर मांगी सद्बुद्धि।

पाटकोट में शराब की दुकान के विरोध में महिलाओं का धरना 42वें दिन भी जारी, हनुमान चालीसा का पाठ कर मांगी सद्बुद्धि।
ख़बर शेयर करें -

पाटकोट में शराब की दुकान के विरोध में महिलाओं का धरना 42वें दिन भी जारी, हनुमान चालीसा का पाठ कर मांगी सद्बुद्धि।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

पाटकोट (रामनगर), 12 मई।
क्षेत्र पाटकोट में शराब की दुकान खोलने के विरोध में महिलाओं का आंदोलन लगातार 42वें दिन भी जारी रहा। महिलाएं ठेके के निरस्तीकरण की मांग को लेकर डटी हुई हैं और स्पष्ट कह रही हैं कि किसी भी कीमत पर गांव में शराब की दुकान नहीं खुलने दी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  राज्यपाल ने एसओएस बाल ग्राम के बच्चों से किया आत्मीय संवाद, दी उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।

सोमवार को महिलाओं ने शासन और प्रशासन को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना करते हुए सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया। महिलाओं का कहना है कि वे न्याय की लड़ाई लड़ रही हैं और यह आंदोलन समाज हित के लिए है। उन्होंने मांग की कि प्रशासन जनभावनाओं का सम्मान करे और जल्द से जल्द शराब ठेके को निरस्त करे।

यह भी पढ़ें 👉  टेंपो ट्रैवलर हादसा: तीव्र मोड़ पर असंतुलित होकर पलटा वाहन, 17 श्रद्धालु घायल, तीन की हालत गंभीर।

धरने में कमला, बचुली, पूनम, मोहिनी, कविता, पूजा, चंपा, मंजू, अंजली, राधा, हेमा देवी, हिमानी, गुड्डी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं। महिलाओं की यह एकता और दृढ़ संकल्प गांव में शराब के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता का प्रतीक बन चुकी है।