रामनगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका प्रदेश सरकार का पुतला।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पदाक

 

रामनगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका प्रदेश सरकार का पुतला.
बुधवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रानीखेत रोड पर सरकारी भर्तियों में घोटाले के विरोध में प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ नारेबाजी एवं प्रदर्शन करते हुए सरकार का पुतला दहन किया। पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने कहा कि अधीनस्थ चयन लोक सेवा आयोग द्वारा विभिन्न सरकारी नौकरियों को लेकर कराई जा रही परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक होना सरकार पर कई सवाल खड़े करते हैं, उन्होंने कहा कि मामले में एसटीएफ द्वारा एक गिरोह को पकड़ा भी जा चुका है ,उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले में विभाग के कई अधिकारी व कर्मचारी भी लिप्त है। लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस्तीफा देने की मांग की है साथ ही उन्होंने कहा कि सरकारी भर्ती में घोटालों के साथ ही विभिन्न विभागों में तबादलों को लेकर भी लाखों रुपए का घोटाला किया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि इन सब की जांच होनी चाहिए तथा दोषी लोगों को जेल भेजना चाहिए साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने इस मामले में कार्रवाई नहीं की तो कांग्रेस पूरे उत्तराखंड में उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ट्रांसपोर्ट नगर में जुआ खेलते 4 गिरफ्तार।

 

इस दौरान नगर अध्यक्ष डी सी हर्बोला, ब्लॉक अध्यक्ष देशबंधु रावत, चेयरमैन हाजी मोहम्मद अकरम, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री डॉ निशांत पपने, सभासद विमला आर्य, मीमांशा आर्या, सरिता टम्टा, सभासद भुवन शर्मा, सभासद मोहम्मद अजमल, अनिल अग्रवाल खुलासा, एन डी पंत, कृपाल सिंह रावत, लीलाधर जोशी, ताईफ खान, राजेंद्र बिष्ट, धारा बल्लभ पांडेय, सुरेंद्र सिंह नेगी, तलजिंदर सिंह, दीपक मसीह, अजय छिमवाल, नजाकत अली, धीरज सती, प्रेम जैन, पंकज पांडेय, नवीन सुनेजा, असलम सिद्दीकी राहुल नेगी, मोहम्मद मुजीब, डूगर सिंह कनवाल, हरदीप सिंह दिप्पा, पंकज सुयाल, नवीन सनवाल, कीर्ति पटवाल, ललित कड़ाकोटी, जावेद खान, कैलाश त्रिपाठी, जयपाल रावत, अंकुश अग्रवाल, कमल नेगी, कुबेर कड़ाकोटी, महेश पांडेय, वीरेंद्र लटवाल, मोहम्मद करीम, देवेंद्र चिलवाल, राजीव अग्रवाल, दीपक जोशी, दीप पांडे, भास्कर चमियाल, आशुतोष पांडेय, राजेश नेगी, आफाक हुसैन, महेंद्र प्रताप सिंह बिष्ट, मोहम्मद अकबर, सुमित तिवारी, मो शोएब, ओम प्रकाश आर्य वंशी, विनय पड़लिया आदि मौजूद रहे। .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *