हल्द्वानी शहर में वृक्षों के कटान कार्य के दौरान SP यातायात पहुँचे मौके पर** डायवर्जन प्लान को सुचारू चलाने एवम कटान कार्य को शीघ्र पूर्ण करने हेतु वन विभाग एवं पुलिस कर्मचारियों को किया प्रेरित*

ख़बर शेयर करें -

*हल्द्वानी शहर में वृक्षों के कटान कार्य के दौरान SP यातायात पहुँचे मौके पर** डायवर्जन प्लान को सुचारू चलाने एवम कटान कार्य को शीघ्र पूर्ण करने हेतु वन विभाग एवं पुलिस कर्मचारियों को किया प्रेरित*

 

यह भी पढ़ें 👉  निर्दलीय प्रत्याशी भुवन डंगवाल ने अपने समर्थकों के साथ कानिया, नई बस्ती, गोजानी,चोरपानी आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क किया।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

 

*दिनांक 10/11.08.2024 को मुखानी चौराहे से सेन्ट्रल अस्पताल तिराहे तक वृक्षों के कटान* कार्य के दौरान यातायात डायवर्जन प्लान जो कि *प्रातः 10:00 बजे से सायं 17:00 बजे तक प्रभावी* किया गया है के *सफल संचालन* हेतु  हरबंस सिंह एसपी क्राइम/यातायात नैनीताल द्वारा मौके पर* पहुंचकर वृक्षों के कटान के कार्य को *अतिशीघ्र पूर्ण* करने हेतु वन विभाग के टीम को प्रेरित किया गया जिससे कम से कम समय में डायवर्जन प्लान को लागू किया जाय।

यह भी पढ़ें 👉  नशा तस्करों पर नैनीताल पुलिस का वार लगातार* *मुखानी व ANTF की संयुक्त टीम एवम लालकुंआ पुलिस ने 03 नशे के तस्करों को किया गिरफ्तार, चरस व अवैध शराब बरामद*

 

साथ ही *आमजनमानस की सुविधा हेतु डायवर्जन प्लान* को सकुशल संचालन कराने हेतु *ड्यूटी पॉइंट्स पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश* दिए गए।