कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक से हुई 8 लाख की ठगी।

ख़बर शेयर करें -

कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक से हुई 8 लाख की ठगी।

 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

हल्द्वानी- नौकरी दिलाने के नाम पर कंपनी ने एक युवक को लाखों रूपए का चूना लगा दिया। जालसाजों ने युवक से करीब 8 लाख की रकम ठग ली। जब युवक को ठगी का एहसास हुआ तब वह पुलिस की शरण में पहुंचा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के तहत नैनीताल पुलिस की दोहरी कार्यवाही: स्मैक व शराब तस्कर गिरफ्तार।

 

 

 

पुलिस को सौंपी तहरीर में प्रमोद कुमार पुत्र बुधि बल्लभ निवासी लालपुर नायक,आरटीओ रोड गिरि कॉलोनी ने कहा है कि उसे बीती 24 जून को कोरटेवा इक अगरीसाइंस कंपनी फिनलैड से नौकरी का प्रस्ताव आया। 28 से लेके 3 जुलाई तक तीन बार ऑनलाईन इंटरव्यू हुआ। इसके बाद 4 जुलाई को उसे ऑफर लेटर प्राप्त हुआ। 18 जुलाई को उसे इमिगरेशन रिपरेसनटेटिव आथोराईजेशन लेटर भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  हरेला पर्व पर ढिकुली में वृक्षारोपण और स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण का दिया गया संदेश।

 

 

 

साथ ही विजा रिपरेसनटेटिव ने मुझसे कागजात मांगे। 19 जुलाई को वहां से वीजा और रेसिडेंस परमिट की इंवाइस भेजी गई। जो 42,055.90 की थी। साथ ही 20 जुलाई को वर्क परमिट की इंवाइस 88,885.90 की भेजी गई। साथ ही 24 जुलाई को अकाउंट खोलने के लिए 195,207.70 ले लिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड बनाएगा पौधरोपण का रिकॉर्ड: हरेला पर्व पर एक दिन में रोपे जाएंगे 5 लाख पौधे।

 

 

 

इस तरह अलग-अलग किश्तों में उससे करीब लाख की रकम ले ली गई। इसके बाद जब उसे कंपनी की ओर से कोई मैसेज नहीं आया तो उसने जानकारी जुटाई। इस पर उसे ठगे जाने का आभास हुआ। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।