घरेलू विवाद में पति बना हैवान, लाठी-डंडे से पीट कर पत्नी की कर दी हत्या, हत्या के बाद आरोपी पति फरार।

ख़बर शेयर करें -

 उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

आजमगढ़ जिले के टड़वा खास गांव में घरेलू विवाद में पति हैवान बन गया। लाठी-डंडे से पीट कर पत्नी की हत्या कर दी। वारदात के वक्त घर में कोई भी नहीं था। आरोपी पति फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। यूपी के आजमगढ़ जिले के एक गांव में बीती रात मामूली घरेलू विवाद में पति हैवान बन गया। वह अपनी पत्नी को लाठी-डंडे से तब तक पीटता रहा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। वारदात को अंजाम देकर वह मौके फरार हो गया। सोमवार सुबह लोगों ने बिस्तर पर लहूलुहान शव देखा तो घटना की जानकारी हुई। यह खौफनाक घटना तरवां थाना क्षेत्र के टड़वा खास गांव की है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।

यह भी पढ़ें 👉  शादी समारोहों में नियमों का कड़ाई से पालन — ट्रैफिक अनुशासन की शीर्ष प्राथमिकता- पुलिस कप्तान मंजूनाथ,  उल्लंघन पर बड़े डीजे व बड़े व्हील लाइटिंग झालर होंगी जफ़्त, पुलिस अधिकारी सभी बारात घर, DJ व लाइटिंग झालर संचालकों के साथ करें गोष्ठी।

 

 

टड़वा खास गांव निवासी आशा देवी (55) का रविवारशाम पति ज्ञानेंद्र सिंह से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। रात में खाना भी नहीं बना था। सोमवार सुबह ज्ञानेंद्र सिंह के घर का दरवाजा खुला हुआ था। ग्रामीणों ने दरवाजा खुला देखा तो ज्ञानेंद्र को आवाज लगाई। बेड के नीचे लहुलुहान हाल में था शव कई आवाज देने पर भी घर के अंदर से कोई जवाब नहीं आया आशंका में कुछ लोग घर के अंदर गए। अंदर का हाल देख ग्रामीण हतप्रभ रह गए।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल की बड़ी कार्रवाई: 918 ग्राम चरस बरामद, तस्कर स्कूटी सहित गिरफ्तार।

 

 

घर के सामान इधर-उधर बिखरे हुए थे। ज्ञानेंद्र की पत्नी आशा बेड के नीचे लहुलुहान हाल में मृत पड़ी थी। वहीं ज्ञानेंद्र घर से गायब था। ये भी पढ़ें: मां-बेटी सहित तीन की मौत और पांच घायल, हाईवे पर कंटेनर में घुसी थी कार,  सूचना पर तरवां थाना पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों के अनुसार शाम से ही पति-पत्नी के बीच विवाद व कहासुनी चल रही थी। आशंका है कि घरेली विवाद में पति ने ही लाठी-डंडे से पीट कर हत्या की और फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। आश दो पुत्र और दो पुत्रियों की मां थी। दोनों पुत्रियों का विवाह हो चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  म्यांमार साइबर फ्रॉड रैकेट का पर्दाफाश — Uttarakhand STF की बड़ी कार्रवाई।

 

दोनों पुत्र रोजीरोटी के लिए बाहर रहते हैं। घर पर सिर्फ पति और पत्नी ही रहते थे। सीओ लालगंज मनोज रघुवंशी ने कहा कि पति द्वारा पत्नी की पीट-पीटकर हत्या की बात फिलहाल सामने आ रही है। पति गायब है। तलाश में पुलिस टीम जुटी है। उससे पूछताछ से ही घटना के बारे में पता चलेगा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *