प्राचीनतम श्री रामा मंदिर में स्थित स्वयंभू  रामेश्वर महादेव भगवान का लगातार श्रावण माह के तीसरे सोमवार को पुष्प बँगला किया श्रृंगार।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पदाक

भगवान शिव के अतिप्रिय श्रावण माह में “भगत शंकर के” टीम द्वारा चारों सोमवार महादेव का भव्य पुष्प बँगला श्रृंगार के संकल्प के निमित्त आज पुनः रामनगर के सबसे बड़े एवं प्राचीनतम श्री रामा मंदिर में स्थित स्वयंभू  रामेश्वर महादेव भगवान का लगातार श्रावण माह के तीसरे सोमवार को पुष्प बँगला श्रृंगार किया गया जिसमे महादेव श्री केदारनाथ ज्योर्तिलिंग स्वरूप के श्रृंगार विशेष आकर्षण का केंद्र रहा तथा बाहर से आये प्रसिद्व कलाकारों द्वारा भगवान शिव के प्रसिद्ध भजनों का सूंदर गायन एवं कलाकारों द्वारा शिव पार्वती, राधा कृष्ण की भव्य झांकी की प्रस्तुति कि गयी एवं उपस्थित महिलाओं द्वारा हरियाली तीज मनाते हुए सामूहिक डांडिया नृत्य किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने किया 23वीं प्रादेशिक पुलिस तैराकी एवं क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का समापन।

 

सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान पूरा माहौल शिवमय हो गया तथा आये शिव भक्तों ने टीम “भगत शंकर के” आयोजन की प्रशंसा की। तत्पश्चात टीम के सदस्यों द्वारा भव्य आरती की गयीं तथा प्रसाद वितरण जिसमे महिलाओं को माँ पार्वती के प्रसाद रूप में सुहाग के प्रतीक मेहंदी एवम बिंदी भी वितरित की गई । “भगत शंकर के” टीम द्वारा जानकारी दी गयी कि श्रावण माह के आगामी चतुर्थ सोमवार को भी ऐसे ही पुष्प बंगला श्रृंगार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली से पहले नशे के सौदागरों पर पुलिस की कड़ी नजर — भीमताल पुलिस ने दो तस्करों को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार।

 

टीम में दीपक कोठीवाल,मनीष अग्रवाल, हनी अग्रवाल,ईशान अग्रवाल, शलभ मित्तल,राहुल अग्रवाल, तुषार अग्रवाल, ऋषि अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, अतुल कुमार, विकास अग्रवाल, देवेशसिंघल, अंकुर गोयल, रूपेश अग्रवाल, रुचिरअग्रवाल, पुनीत शर्मा, अंशुल मित्तल, मनु अग्रवाल, आशीष अग्रवाल आदि भक्त हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *