विगत लंबे समय से गुमशुदा व्यक्ति की सकुशल बरामदगी मैं हल्द्वानी पुलिस ने निभाई मित्रता मिशाल (गुमशुदा के सकुशल मिलने पर परिजनों के छलक आए खुशियों के आंसू)।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर  – प्रधान संपादक 

कोतवाली हल्द्वानी के चौकी राजपुरा क्षेत्र से विगत एक वर्ष से अधिक समय से गायब व्यक्ति कपिंद्र, पुत्र वीर सिंह, निवासी राजपुरा हल्द्वानी जो अपने परिजनों से यह कहकर घर से निकला गया था कि वह नौकरी की तलाश में दिल्ली जा रहा है परंतु कुछ समय पश्चात कपिंद्र का अपने घरवालों से संपर्क टूट गया। जिसकी तलाश परिजनों द्वारा लगातार की जा रही थी फिर भी कपिंद्र का कोई पता ना चला। लिहाजा कपिंद्र के पिता जी द्वारा अपनी अंतिम उम्मीद लेकर चौकी राजपुरा हल्द्वानी में अपने पुत्र की गुमशुदगी दर्ज कराई गई। उपरोक्त गुमशुदा की सकुशल बरामदगी हेतु श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय हल्द्वानी के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के दिशा-निर्देशन में उप निरीक्षक दिनेश जोशी चौकी प्रभारी राजपुरा हल्द्वानी द्वारा प्रयास जारी रखते हुए गुमशुदा कपींद्र की पुरानी बैंक पासबुक को चेक कर संबंधित बैंक से पैन कार्ड के जरिए के.वाई.सी. अपडेट कराया गया तो उसमें रूपयो का ट्रांजैक्शन होना पाया गया जो ऑनलाइन फूड डिलीवरी फर्म *जोमेटो* से हो रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून से पहले बाढ़ सुरक्षा पर फोकस: सीएम धामी ने रिवर प्रोटेक्शन व डीसिल्टिंग कार्यों की समीक्षा की।

 

 

जिस पर चौकी प्रभारी राजपुरा द्वारा तत्काल जोमैटो ऑफिस से संपर्क कर उक्त गुमशुदा व्यक्ति के मोबाइल नंबर के बारे में जानकारी की गई तथा जनपद की सर्विलांस टीम के माध्यम से गुमशुदा के मोबाइल नंबर की वर्तमान लोकेशन के आधार पर आज दिनांक 08.08.2022 को गुमशुदा कपिंद्र को गुड़गांव हरियाणा से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। पुलिस द्वारा जब कपिंद्र से उसके गुमशुदा होने का कारण पूछा गया तो उसके द्वारा बताया गया कि वह अपने परिवार का एकमात्र सहारा है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार की जनकल्याणकारी पहल को जनता का अपार समर्थन, 484 कैम्पों से लाखों को लाभ

 

बेरोजगारी के कारण जब वह अपने परिजनों के लिए आर्थिक रूप से कुछ नहीं कर पा रहा था तो वह नौकरी की तलाश में दिल्ली चला गया और जब वहां भी अल्प वेतन पर परिजनों के लिए कोई भी सेविंग नहीं कर पा रहा था तो उसने मजबूरन अपने परिवार से संपर्क छोड़ दिया। फिलहाल अब वह अपने परिजनों से मिलकर बेहद खुश है क्योंकि गुमशुदा कपिंद्र के सकुशल मिलने पर उसकी पत्नी तीन छोटे बच्चे एवं पिताजी के चेहरों पर भी खुशी की झलक साफ देखी जा सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पालिका की बड़ी कार्रवाई: ट्रांसपोर्ट नगर व टेडा रोड से 12 अतिक्रमण ढांचे हटाए गए।

*मीडिया सेल*
*जनपद नैनीताल*।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *